Share market update: अदाणी समूह के बयान के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
Share market update: सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में जहां तेजी देखने को मिली तो वहीं इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market Update: मंगलवार को जहां भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई तो वहीं बुधवार को बाजार में फिर तेजी देखने को मिली। अमेरिका में लगाए गए आरोपों को अदाणी समूह की ओर से खारिज किए जाने का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखा गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 166.1 अंक उछलकर 80,170.16 अंकों और 50 शेयरों वाला निफ्टी 74.35 अंक की तेजी के साथ 24,268.85 अंकों तक पहुंच गया।
शुरुआती सौदों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांगों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स 60.26 अंक चढ़कर 80,055.58 अंक पर और निफ्टी 16.55 अंक की बढ़त के साथ 24,211.10 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में जहां तेजी देखने को मिली तो वहीं इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
उतार-चढ़ाव देखने को मिला
विदेशी पूंजी के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजारों ने बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क संबंधी धमकियों को लेकर चिंताओं के कारण सुबह के कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
इससे पहले दिग्गज अरबपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर अमेरिका में लगे आरोपों को अदाणी समूह ने खारिज कर दिया था। अदाणी समूह ने कहा था कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे पर रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है। इसके अलावा उन पर एक मामले में अमेरिकी अधिकारियों की ओर से कोर्ट में दायर अभियोग में अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के किसी भी उल्लंघन का आरोप भी नहीं लगाया गया है। अदाणी समूह के इस रूख का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला।