Share Market Update Today: लगातार 8 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, 161 अंक टूटकर सेंसेक्स आया 61 हजार के करीब

Share Market Update Today: आज बाजार में लगातार 8 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर बंद हुए।

Update: 2023-05-03 03:40 GMT

Share Market Update Today: यूएस फेड के आज देर रात फैसले आने वाले हैं। इन फैसलों को आने पहले घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर आ गया और लगातार 8 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए। बाजार को दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार खत्म किया। इसमें सबसे अधिक गिरावट निफ्टी में देखी।

बुधवार को 30 शेयरो वाले बीएसई का सेंसेक्स 161 अंक टूटे हुए 61,193.30 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 57.80 अंक लुढ़कर 18,089.85 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 0.26 फीसदी और निफ्टी 0.32 फीसदी तक टूटे। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 10 शेयर हरे निशान पर रहे।

सुबह भी थी गिरावट

इससे पहले बुधवार को सुबह सेंसेक्स में 219.33 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट रही और यह 61,315.38 के स्तर पर जाकर खुला था। वहीं, एनएसई निफ्टी में 68.70 अंक या 0.38 फीसदी लुढ़कर 18,078.95 के स्तर पर जाकर खुला था। प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स 150 अंक नीचे था, जबकि निफ्टी 18,150 अंक की तेजी पर कारोबार किया।

आईटी इंडेक्स सबसे अधिक टूटे

आज के कारोबार में हर तरफ बिकवाली होने की वजह से निफ्टी के अधिकांश प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक गिरावट आईटी इंडेक्स में रही और यह 1 फीसदी तक टूटे। इसके अलावा बैंक 0.09 फीसदी, ऑटो 0.03 फीसदी, फार्मा 0.03 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.13 फीसदी तक टूटे। हालांकि इस बीच एफएमसीजी इंडेक्स 0.78 फीसदी मजबूत हुए। वहीं, मेटल इंडेक्स में भी गिरावट रही और यह 0.98 फीसदी तक टूटे,जबकि मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही और यह 0.28 फीसदी तक मजबूत हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी गिरावट रही।

HUL रहे टॉप गेनर्स

जिन कंपनियों ने तेजी पर कारोबार किया है, उसमें HUL, Asian Paints, Tata Motors, UltraTech Cem., ITC, Nestle India और Apollo Hospital शामिल हैं। वहीं, जिन कंपनियों गिरावट पर कारोबार किया है, उसमें Adani Ent., ONGC, Adani Ports SEZ, UPL, Bharti Airtel, Tech Mahindra और Axis Bank शामिल हैं।

मंगलवार को था बाजार बढ़त पर

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 242 अंक या 0.40% बढ़कर 61,355 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 83 अंक या 0.46% बढ़कर 18,147 पर बंद हुआ था। यह तेजी बाजार में लगातार 8वें दिन रही।

आज आएंगे अमेरिका के नीतिगत दरों के फैसले

दरअसल, बुधवार देर रात यूएस फेड के फैसले आने वाले हैं। इस फैसलों के आने से पहले घरेलू शेयर बाजार और वहां के अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई। मंगलवार को अमेरिका शेयर बाजार में DowJones 370 अंक और Nasdaq 130 अंक लुढ़कर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार किया।

Tags:    

Similar News