Share Market Update Today: गिरावट से उभरा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी पर बंद

Share Market Update Today: आज कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए।

Update: 2023-04-13 03:36 GMT
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: अंत भला तो सब भला...कुछ ऐसा ही आज घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिला। ग्लोबल मार्केट से मिले खराब संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद होने पर कामयाब हुआ। हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुआ। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर रहे। इससे पहले आज जब शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी तो ऐसा लग रहा था कि लगातार 9वीं तेजी पर ब्रेक लग जाएगा, लेकिन ऐसा नही हुआ और लगातार 9 दिन की तेजी पर बंद हुआ।

गुरुवार शाम 3.30 बजे बीएसई सेंसेक्स में 38.23 अंक या 0.06 फीसदी की तेजी रही और यह 60,43 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 15.60 अंक या 0.09 फीसदी की तेजी रही और यह 17,828 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में 18 शेयर तेजी पर रहे, जबकि 12 शेयरों में गिरावट रही।

सुबह थी गिरावट

इससे पहले शेयर बाजार आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। सुबह 9.15 बजे बीएसई सेंसेक्स में 28.36 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट रही और यह 60,364.41 के स्तर पर जाकर खुला था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 5.10 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट रही और यह 17,807.30 के स्तर पर जाकर खुला था।

आईटी सबसे अधिक टूटे

आज के कारोबार में शेयरों में मिला जुला असर देखने को मिला। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्सों में तेजी तो कई गिरावट पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक बैंक इंडेक्स मजबूत हुए और यह शाम के वक्त 1.38 फीसदी उछलकर बंद हुए। इसके अलावा ऑटो 0.44 फीसदी, एफएमसीजी 0.22 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.81 फीसदी की तेजी रही। हालांकि आईटी और फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुए। इसमें आईटी इंडेक्स 2.20 फीसदी टूटे और फार्मा 0.76 फीसदी कमजोर हुए। वहीं, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही , जबकि मीडिया इंडेक्स 0.74 फीसदी टूटे। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें तेजी रही।

इन शेयरों में रही तेजी

टॉप गेनर्स की लिस्ट में IndusInd Bank, HDFC Life, Eicher Motors, Apollo Hospital, Power Grid, Axis Bank और Bajaj Finserv शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Infosys, Tech Mahindra, HCL Tech, TCS, NTPC, BPCL और L&T हैं।

बुधवार को सेंसेक्स निफ्टी का हाल

बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स पिछले आठ दिनों में 2,779 अंक बढ़कर 60,392 पर पहुंच गया था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 861 अंक बढ़कर 17,812 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News