Share Market Update Today: लगातार दो दिन बढ़त पर रहा बाजार, सेंसेक्स 452 अंक मजबूत, निफ्टी 17000 पार

Share Market Update Today: आज कारोबार में बाजार दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दमदार तेजी पर बंद हुए। इस तेजी के साथ लगातार दो दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। गुरुवार को भी शेयर बाजार उछाल पर रहा था।

Update: 2023-03-17 04:00 GMT

Share Market Update Today: वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों और रियल्टी व मीडिया इंडेक्स के जोरदार प्रदर्शन के दम पर घरेलू शेयर बाजार लगातार दो दिन बढ़त पर बंद होने पर कामयाब हुआ। अमेरिका बैंक कुछ बैकों के डूबने से इस कारोबारी हफ्ते में घरेलू शेयर बाजार ने अधिकांश सत्रों में खराब प्रदर्शन करते हुए लगातार सोमवार से लेकर बुधवार को गिरावट पर बंद हुए , लेकिन गुरुवार को बाजार में लौटी हल्की तेजी ने शुक्रवार तक बूस्टर डोज का काम करते हुए हरे निशान पर क्लोजिंग कराई। सेंसेक्स 0.78 फीसदी मजबूत होकर 58 हजारी पर बंद होने पर सफल रहा।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। इसी के साथ, बाजार लगातार दो दिन तेजी पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। शुक्रवार शाम 3.30 बजे BSE सेंसेक्स में 452 अंक या 0.78 फीसदी की तेजी रही और यह 58,087.07 पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, NSE निफ्टी में 106 अंक या 0.63 फीसदी की बढ़त रही और यह 17,092.00 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इससे पहले सुबह शेयर बाजार तेजी पर खुला था और पूरे दिन बढ़त पर रहा। प्री –ओपन सेशन में भी बाजार तेजी पर था। सेंसेक्स 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर, जबकि 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

इससे पहले शुक्रवार सुबह 9.15 बजे बीएसई का सेंसेक्स 403.33 अंक या 0.70 फीसदी की उछाल के साथ 58,038.17 के स्तर पर खुला था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 126.20 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 17,111.80 के स्तर पर खुला था।

अधिकांश इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक मजबूत

शुक्रवार के कारोबार में बाजार में हर तरफ केवल शेयरों में रैली ही रैली दिखाई पड़ी रही थी। इस वजह से निफ्टी के कई सारे प्रमुख इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी रियल्टी इंडेक्स में रही और यह 3.03 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। उसके बाद आईटी इंडेक्स 1.18 फीसदी, बैंक 1.19 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.19 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। हालांकि ऑटो, फॉर्मा और एफएमसीजी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। इसमें ऑटो 0.48 फीसदी, फॉर्मा 0.57 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.25 फीसदी की गिराटव पर बंद हुए। वहीं, मेटल इंडेक्स बढ़त पर रहे, जबकि मीडिया इंडेक्स 0.88 फीसदी तक टूटे। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें तेजी रही।

इन शेयरों में हुई खरीदारी

शुक्रवार को जो कंपनियां बढ़त पर रहीं, उसमें HCL Tech, Hindalco, UPL, UltraTech Cem., Nestle India, HDFC Life और JSW Steel हैं। वहीं, जो कंपनियां गिरावट पर रहीं, उसमें Eicher Motors, ITC, NTPC, Maruti Suzuki, Cipla, Asian Paints और Power Grid हैं।

गुरुवार को सेंसेक्स, निफ्टी

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लगातार पांच दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए हल्की बढ़त पर बंद हुआ था। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 79 अंक या 0.14% बढ़कर 57,635 पर बंद हुआ था । व्यापक एनएसई निफ्टी 13 अंक या 0.08% बढ़कर 16,985 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News