Share Market Today: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दबाव में रहा बाजार, सेंसेक्स 25 अंक उछाल; निफ्टी 17620 अंक के नीचे

Share Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार दोनों प्रमुख इंडेक्स में से सेंसेक्स हरे निशान पर, जबकि निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। उधर, एक सरकारी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने अपने वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। इस दौरान कंपनी ने खराब प्रदर्शन किया है।

Update:2023-04-21 09:09 IST
Share Market Update Today (सोोशल मीडिया

Share Market Update Today: दुनिया भर के शेयर बाजारों से मिले जुले संकेतों और ऑटो इंडेक्स की बिकवाली ने घरेलू शेयर बाजार का मूड खराब कर दिया। बिकवाली का आलम यह रहा है कि जो शेयर बाजार दोपहर तक हल्की बढ़त पर कारोबार कर रहा था, वह शाम के वक्त अपनी बढ़त को खोते हुए दबाव में आ गया और हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भातीय शेयर बाजार फ्लैट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स में सेंसेक्स बढ़त पर, जबकि निफ्टी हल्की गिरावट पर कारोबार खत्म किया।

शुक्रवार शाम 3.30 बजे BSE के सेंसेक्स में 24.46 अंक या 0.04 फीसदी की तेजी रही और यह 59,656.81 अंकों पर जाकर बंद हुआ,जबकि NSE के निफ्टी में 7.90 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट रही और यह 17,6116.55 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 14 शेयर तेजी पर रहे, जबकि 16 शेयरों में गिरावट रही।

ये इंडेक्स सबसे अधिक टूटे

हफ्ते के आखिरी दिन के कारोबार में शेयरों में मिला जुला प्रदर्शन देखने को मिला। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स तेजी पर तो कई प्रमुख इंडेक्स गिरावट पर रहे। इसमें सबसे अधिक मजबूती एफएमसीजी इंडेक्स में दिखी और यह शाम के समय 0.89 फीसदी मजबूत पर बंद हुए। इसके अलावा आईटी 0.69 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। हालांकि बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही। इसमें बैंक 0.36 फीसदी, ऑटो 1.03 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.19 फीसदी टूटे। वहीं, मेटल 1.37 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.13 फीसदी तक टूटे, जबकि मीडिया इंडेक्स में तेजी रही और यह 1.33 फीसदी मजबूत हुए। हैवीवेट शेयरों में भी आज मिला जुला असर दिखाई दिया।

ये कंपनियों रही टॉप गेनर्स

शुक्रवार को बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में ITC, TCS, Britannia, Wipro, Asian Paints, Cipla और HCL Tech हैं। वहीं, गिरावट पर कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में HDFC Life, Tech Mahindra, Adani Ent., SBI Life, Maruti Suzuki, Hindalco और Tata Steel शामिल हैं।

गुरुवार को सेंसेक्स 65 अंक उछाल

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लगातार तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए हल्की तेजी पर बंद हुआ था। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 65 अंक या 0.11% बढ़कर 59,632 पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 इंडेक्स 6 अंक या 0.03% बढ़कर 17,624 पर बंद हुआ था।

Q4 में हिंदुस्तान जिंक का खराब प्रदर्शन

उधर, देश की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने अपने वित्त वर्ष 2022 मार्च के चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। शुक्रवार को जारी हुए चौथी तिमाही में नतीजों में हिंदुस्तान जिंक के समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी की गिरावट आई है। इस गिरावट पर यह 2,583 करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले यह पिछले साल की सामान अवधि में 2,928 करोड़ रुपये था। इतना ही कंपनी के परिचालन राजस्व में भी गिरावट आई है। चौथी तिमाही में कंपनी का परिचारलन से प्राप्त राजस्व 4 फीसदी कम होकर 8,281 करोड़ रुपये दर्ज किया है। इससे पहले पिछले साल की इस अवधि यह 2,583 करोड़ रुपये पर था। राजस्व में यह गिरावट मुख्य रूप से कम जस्ता, सीसा और चांदी की कीमतों के कारण आंशिक रूप से उच्च धातु और चांदी की मात्रा में कमी की वजह से आई है।

Tags:    

Similar News