Share Market Update Today: रिलायंस और बैंक इंडेक्स से बाजार बना रॉकेट, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत होकर 58064 पर हुआ बंद
Share Market Update Today: सोमवार को गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। इससे पहले सोमवार को बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।
Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों और कारोबार में रिलायंस और बैंक व फाइनेंशियल इंडेक्स में हुई जोरदार रैली की वजह से भारतीय शेयर बाजार शानदार प्रदर्शन किया। हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। शाम के वक्त बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। कारोबार में तेजी का आलम यह रहा कि बीएसई का सेंसेक्स 0.77 फीसदी मजबूत होकर एक बार फिर 58 हजारी पर जाकर बंद हुआ।
Also Read
मंगलवार शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेंक्स 445.73 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 58,074.68 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 119.10 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 17,107.50 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इससे पहले सुबह भी बाजार तेजी पर खुला था। तब बीएसई का सेंसेक्स 334.32 अंक या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 57,963.27 के स्तर पर खुला था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 72 अंक या 0.42 फीसदी मजबूत होकर 17,060.40 के स्तर पर जाकर खुला था,जबकि प्री ओपन सेशन में भी बाजार में तेजी थी। शाम के वक्त सेंसेक्स के 30 शेयर में से 19 शेयर हरे निशान पर रहे,जबकि 11 शेयर लाल निशान पर रहे।
बैंक और फाइनेशियल इंडेक्स सबसे अधिक मजबूत
मंगलवार के कारोबार में शेयरों में हर तरह रैली रही । इस वजह से निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर जाकर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी फाइनेंशियल इंडेक्स मे रही और यह 1.46 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। ऑटो 0.08 फीसदी और बैंक इंडेक्स 1.35 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि आइटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट रही है। इसमें आईटी 0.98 फीसदी, फार्मा 0.25 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.66 फीसदी टूटे। वहीं, मेटल और मीडिया इंडेक्स भी तेजी पर रहे,जबकि रियल्टी इंडेक्स 0.08 फीसदी की तेजी रही। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी आज तेजी रही।
इन शेयरों में रही तेजी
मगंलवार को जिन कंपनियां ने बढ़त पर कारोबार किया, उसमें HDFC Life, RIL, Bajaj Finance, Bajaj Auto, SBI Life, Titan Company और Axis Bank हैं। वहीं, जिन शेयरों में गिरावट रही, उसमें HUL, Power Grid, Britannia, Tech Mahindra, TCS, Divis Labs और Infosys शामिल हैं।
सेंसेक्स 360 अंक टूटकर हुआ था बंद
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 360.95 अंक या 0.62% की गिरावट के साथ 57,628.95 पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 111.65 अंक या 0.65% गिरकर 16,988.40 पर बंद हुआ था।
अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया फ्लैट पर बंद
वहीं, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 82.54 पर खुला। इससे पहले सोमवार को घरेलू और वैश्विक इक्विटी बाजारों में नकारात्मक भावनाओं को ट्रैक करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 82.63 पर आ गया। मंलगवार शाम के वक्त रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 82.6550 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।