Share Market Update Today:लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी पर बंद, सेंसेक्स 124 अंक उछाल, निफ्टी 17142 पर क्लोज

Share Market Update Today: आज के कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ। प्रमुख एशियाई बाजार के में भी तेजी का माहौल रहा। वहीं, मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार उछाल पर बंद हुए।

Update: 2023-03-22 03:37 GMT
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन तेजी पर बंद हुए। लेकिन सुबह की तुलना में शाम के वक्त बीएसई सेंसेक्स में कुछ अंकों की गिरावट आई।

बुधवार को शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 124.08 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 58,198.76 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 35.05 अंक या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 17,142.55 अंकों पर जाकर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार ने जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था। लेकिन शाम के वक्त में हुई कुछ शेयरों में बिकवाली से बाजार सुबह की बढ़त को खोते हुए हल्की तेजी पर बंद हुआ। सुबह के वक्त बीएसई सेंसेक्स में 249.64 अंक या 0.43 फीसदी की तेजी रही और यह 58,324.32 अंकों के स्तर पर जाकर खुलाथा । वहीं, एनएसई निफ्टी में 75.15 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी रही और यह 17,182.65 अंकों पर जाकर खुला था। शाम को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 21 शेयर बढ़त पर बंद हुए, जबकि 9 शेयरों में गिरावट रही।

इन इंडेक्सों में रही तेजी

बुधवार के कारोबार शेयरों में खदारी दिखाई दी। निफ्टी के सारे प्रमुख इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी फार्मा इंडेक्स में रही है और यह 1.04 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा आईटी 0.19 फीसदी, बैंक 0.26 फीसदी, ऑटो 0.49 फीसदी, एफएमसीजी 0.44 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.32 फीसदी की तेजी पर रहे। हालांकि मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट रही। इसमें मेटल 0.04 फीसदी, मीडिया 0.32 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.10 फीसदी तक टूटकर बंद हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें गिरावट रही।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

बुधवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में HDFC Life, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Sun Pharma, Tata Consumer, SBI Life और Dr. Reddys हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में BPCL, NTPC, Coal India Ltd, Adani Ports SEZ, Axis Bank, Nestle India और JSW Steel हैं।

एशियाई बाजारों में भी खरीदारी

आज घरेलू बाजार के साथ साथ प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। एशियाई बाजारों में SGX Nifty 0.19 फीसदी की बढ़त पर रहे तो निक्‍केई 225 में 1.87 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा स्‍ट्रेट टाइम्‍स 1.32 फीसदी और हैंगसेंग 1.94 फीसदी, ताइवान वेटेड 1.26 फीसदीऔर कोस्‍पी 0.80 फीसदी की उछाल पर रहे, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी की तेजी रही।

इन वजहों से मजबूत हुआ अमेरिकी बाजार

अमेरिकी के बैंकिंग सेक्टर में लिक्विडिटी को लेकर थोड़ी राहत मिलने से इसका सीधा असर वहां के शेयर बाजारों पर दिखाई दिया है। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी पर बंद हुए। Dow Jones 316.02 अंक या 0.98 फीसदी बढ़त के साथ 32,560.6 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 51.3 अंक की बढ़त के साथ 4,002.87 पर जाकर बंद हुआ। जबकि Nasdaq Composite में 184.57 अंक चढ़कर कारोबार को खत्म किया।

सोमवार को बाजार में रही तेजी

इससे पहले बीते कारोबार सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 446 अंक या 0.77% बढ़कर 58,074 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 119 अंक या 0.70% बढ़कर 17,107 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News