Share Market Update Today: गिरावट से उभरा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी पर; जानें किन शेयरों में हुई खरीदारी

Share Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले थे लेकिन शाम के वक्त हुई हल्की रैली ने बाजार को तेजी पर बंद होने पर मजबूर किया। शाम के वक्त दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे।

Update:2023-04-25 09:03 IST
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार में हल्की रौनक दिखाई दी। मेटल और रियल्टी इंडेक्स में हुई खरीदारी से दबाव से उभरते हुए शाम के वक्त घरेलू शेयर बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की तेजी पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। दिन के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 100 अंकों के ऊपर जारक कारोबार करने लगा था, लेकिन शाम आते आते इसमें हल्की गिरावट आ गई और यह 75 अंक पर आकर बंद हुआ।

मंगलवार को बीएसई के सेंसेक्स में 74.61 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी रही और यह 60.130.71 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई के निफ्टी में 20.30 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी रही और यह 17,763.70 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 18 में तेजी रही, जबकि 12 में गिरावट रही।

सुबह थी बाजार में गिरावट

इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट पर खुला था। बीएसई सेंसेक्स 8.16 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट रही और यह 60,047.49 के स्तर पर जाकर खुला था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 8.15 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट रही और यह 17,735.25 के स्तर पर जाकर खुला था। हालांकि बाजार में प्री ओपन सेशन में तेजी रही थी।

शेयरों में दिखा मिला जुला असर

आज के कारोबार में शेयरों में मिला जुला असर दिखाई दिया। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स तेजी पर तो कई प्रमुख इंडेक्स लाला निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी मेटल इंडेक्स में रही और शाम के वक्त 0.61 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा बैंक 0.10 फीसदी, ऑटो 0.09 फीसदी, फार्मा 0.02 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.23 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। आईटी 0.10 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.16 फीसदी तक टूटे। वहीं, मीडिया इंडेक्स में भी लाल निशान पर बंद हुए। इसमें 0.72 फीसदी की गिरावट रही, जबकि रियल्टी इंडेक्स 0.49 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। बाजार के हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी रही।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

मंगलवार को जिन कंपनियों के शेयरों ने बढ़त पर कारोबार किया, उसमें Bajaj Finance, Adani Ent., Britannia, Bajaj Finserv, IndusInd Bank, Bharti Airtel और SBI हैं। वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों ने गिरावट पर कारोबार किया, उसमें HDFC Life, UPL, HDFC Bank, HDFC, Tech Mahindra, Sun Pharma और Wipro शामिल हैं।

सोमवार को बाजार में थी तेजी

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार तेजी पर बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 401 अंक या 0.67% बढ़कर 60,056 पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी 50 इंडेक्स 119 अंक या 0.68% बढ़कर 17,743 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News