Share Market Update Today: गिरावट से उभरा बाजार, सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर हुआ बंद

Share Market Update Today: आज कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुए।

Written By :  Viren Singh
Update: 2023-01-03 10:45 GMT

Share Market Update Today(सोशल मीडिया) 

Share Market Update Today: यह लागातार दूसरा मौका है जब घरेलू शेयर बाजार वैश्विक बाजार से मिले खराब संकेतों के बाद भी उछाल पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार के कारोबार में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला था। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा तो बाजार में तेजी गई। यह तेजी शाम तक जारी जिसकी वजह से बाजार हरे निशान पर बंद होने पर कामयाब रहा।

कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 126.41 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 61,294.20 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 35.10 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 18,232.55 पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि13 शेयरों में गिरावट रही।

निफ्टी के बढ़त वाले इंडेक्स

मंगलवार को कारोबार में हर तरफ शेयरों में खरीदारी का माहौल दिखाई दिया है। निफ्टी की कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर जाकर बंद हुए। इसमें आईटी इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी देखी गई और यह 0.78 फीसदी तक मजबूत हुए। इसके अलावा बैंक 0.51 फीसदी, फार्मा 0.72 फीसदी और फाइनेंशिलय इंडेक्स 0.64 फीसदी की बढ़त पर जाकर बंद हुए। हालांकि ऑटो, एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान पर रहे। इसमें ऑटो इंडेक्स 0.42 फीसदी और एफएमजीसी इंडेक्स 0.41 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, मेटल और मीडिया इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए। इन दिनों इंडेक्स में आधे फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली,जबकि रियल्टी इंडेक्स 0.13 फीसदी तक मजबूत हुए। वहीं, हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही।

इन कंपनियों ने किया बढ़त पर कारोबार

मंगलवार को जो कंपनियां बढ़त पर रहीं, उसमें HDFC Life, SBI Life, Axis Bank, Titan Company, TCS, Tech Mahindra और Sun Pharma हैं। जिन कंपनियों ने गिरावट पर कारोबार किया है, उसमें Hindalco, Britannia, M&M, JSW Steel, Grasim Inds., RIL और Tata Steel हैं।

अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट पर बंद, एशियाई बाजारों में मिला जुला असर

आज प्रमुख एशियाई बाजारों के कारोबार में मिला जुला असर दिखाई दिया है। उधर, अमेरिकी शेयर बाजार में बिकवाली का दौर रहा। सोमवार को Dow 30 इंडेक्स 73.55 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 3839.50 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 9.78 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3839.50 पर बंद हुआ, जबकि Nasdaq 11.62 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 10,466.48 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News