Share Market Update Today: बाजार में रही शानदार तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी 17559 पर हुआ बंद
Share Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त पर बंद हुए। इससे पहले सुबह इसमें दबाव था और सेंसेक्स जहां गिरावट पर खुला था, वहीं निफ्टी हल्की बढ़त पर कारोबार की शुरुआत की थी।
Share Market Update Today: वैश्विक बाजार से आए मिले जुले संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी रही। एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में निवेशकों का भरोसा बढ़ा तो इससे शेयर बाजार को जोरदार बूस्टर मिला, इससे बाजार बढ़त पर बंद होने पर कामयाब हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार भारतीय शेयर बाजार उछला पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी रही। शाम के वक्त सेंसेक्स 0.99 फीसदी मजबूत हुआ, जिससे 59 हजार पार बंद होने पर सफल रहा।
Also Read
बुधवार शाम 3.30 बजे बीएसई सेंसेक्स में 582.87 अंक या 0.99 फीसदी की तेजी रही और यह 59,689.31 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएनई निफ्टी में 159 अंक या 0.91 फीसदी की तेजी रही और यह 17,557.05 के स्तर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर है,जबकि 10 शेयर लाल निशान पर रहे।
सुबह था बाजार मे दबाव
इससे पहले बुधवार सुबह 9.15 बजे बीएसई सेंसेक्स में 11.73 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट रही और यह 59,094.71 के स्तर पर जाकर खुला था। हालांकि एनएसई निफ्टी में 25.25 अंक या 0.14 अंक की तेजी रही और यह 17,422.30 के स्तर पर जाकर खुला था। प्री ओपन सेशन में बाजार गिरावट पर था।
जानिए 1 फीसदी से अधिक मजबूत होने वाले इंडेक्स
आज के कारोबार में हर तरफ तेजी का माहौल रहा, जिसकी वजह से निफ्टी कई प्रमुख इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक तेजी पर बंद होने पर कामयाब हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी एफएमसीजी इंडेक्स में रही और यह 1.36 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा आईटी 1.20 फीसदी, फाइनेंशियल 1.14 फीसदी, बैंक 0.46 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.94 फीसदी की तेजी रही। हालांकि ऑटो इंडेक्स में गिरावट रही और यह 0.55 फीसदी तक टूटे। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में भी बढ़त पर बंद हुए। इसमें मेटल 0.34 फीसदी, रियल्टी 0.51 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 0.67 फीसदी की बढ़त रही। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी तेजी का माहौल रहा।
इन शेयरों में रही खरीदारी
टॉप गेनर्स शेयरों वालों की लिस्ट में L&T, HDFC, HDFC Bank, ITC, Grasim Inds., Sun Pharma और HUL हैं। वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में Eicher Motors, M&M, Adani Ent., NTPC, IndusInd Bank, Apollo Hospital और SBI हैं।
मंगलवार को बंद था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी रही थी। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 115 अंक या 0.19% बढ़कर 59,106 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 39 अंक या 0.23% बढ़कर 17,399 पर बंद हुआ था। मंगलवार को शेयर बाजार महावीर जयंती के पर्व पर बंद था।