Gold Silver Price Today: उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी राहत, जानें क्या है आज लखनऊ में भाव
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पीली धातु की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को देश भर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार के कारोबारी भाव की तुलना में 360 रुपए तक नीचे आ गया।;
Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश में मंगलवार (16 नवंबर 2021) को पीली धातु की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को देश भर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार के कारोबारी भाव की तुलना में 360 रुपए तक नीचे आ गया। जिसके बाद इसकी कीमत 48, 930 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, गुड रिटर्नस वेबसाइट के अनुसार, सफ़ेद धातु चांदी के भाव में 800 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके बाद चंडी की कीमत घटकर 66,400 रुपए प्रति किलो पर आ गया है।
इसी तरह बात करें उत्तर प्रदेश में धातुओं की, तो बीते पांच दिनों से सोने की कीमत में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यूपी में कीमतें स्थिर बनी हुई है।
22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना का भाव
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना का भाव 46,700 रुपए है। जबकि, सोमवार को भी यह इसी दर पर था। वहीं, 24 कैरेट वाले प्रति 10 ग्राम गोल्ड का रेट 49,700 रुपए है। कल यानी 15 नवंबर को भी इसका भाव यही था। मतलब, न तो सोने के दाम में कोई कटौती हुई है और न इजाफा ही हुआ है।
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 ग्राम सोने की कीमत 4,970 रुपए है।
-जबकि, 8 ग्राम सोने का दाम 39,760 रुपए है।
-वहीं, 10 ग्राम सोने की कीमत 49,700 रुपए बीते दिनों से बना हुआ है।
-इस हिसाब से 100 ग्राम सोने का भाव 4 लाख 97 हजार रुपए है।
इसी प्रकार यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का आज का भाव
-यूपी की राजधानी में 01 ग्राम सोने का आज का भाव 4,670 रुपए है।
-जबकि, 8 ग्राम सोने का दाम 37,360 रुपए है।
-वहीं, 10 ग्राम सोने की कीमत 46, 700 रुपए पर बना हुआ है।
-इसी आधार पर 100 ग्राम सोने की कीमत 4 लाख 67 हजार रुपए रुपए है।
एक किलो चांदी पर अब 800 रुपए की बचत
लखनऊ में मंगलवार को सफ़ेद धातु चांदी के भाव में अच्छी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को एक किलोग्राम चांदी खरीदने पर ग्राहक को 800 रुपए तक की बचत होगी। इस हिसाब से ग्राहक आज एक किलोग्राम चांदी 66,400 रुपए में खरीद सकते हैं। बता दें कि 15 नवंबर सोमवार को चांदी का भाव 67,200 रुपए प्रति किलो था।
इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्स
अब,आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।