Sone Ka Bhav: इस हफ्ते सोना-चांदी की कीमतों में रही गिरावट, जानें क्या है आज देशभर में धातुओं की कीमत

सप्ताह की शुरुआत में सोने का भाव 49 हजार 351 रुपए था। यह गुरुवार तक घटकर 49 हजार 235 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। जबकि, इसी दरमियान चांदी की कीमत 66,967 रुपए प्रति किलोग्राम से घटकर 66,486 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

Update:2021-11-21 08:56 IST

सोना-चांदी का भाव

Gold-Silver Price Weekly Updates: देश में इस पूरे हफ्ते धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। राष्ट्रीय स्टार पर इस उतार-चढ़ाव के बीच सोने 50, 000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब बना हुआ है। हालांकि, भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों (Saptahik kimat) में गिरावट आई है। बता दें, कि इस कारोबारी हफ्ते 24 कैरेट सोने की कीमत में 116 रुपए की गिरावट देखी गई। जबकि, चांदी का भाव 481 रुपए तक गिरा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) यानी India Bullion And Jewellers Association के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत में सोने का भाव 49 हजार 351 रुपए था। यह गुरुवार तक घटकर 49 हजार 235 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। जबकि, इसी दरमियान चांदी की कीमत 66,967 रुपए प्रति किलोग्राम से घटकर 66,486 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बीते एक हफ्ते में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट गोल्ड 116 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 481 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई।

वहीं, बात करें सोना-चांदी का भाव बताने वाली गुड रिटर्न्स वेबसाइट की तो उसके मुताबिक, शनिवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और चेन्नई में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली। देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई में सोने का भाव बढ़ा दिखा। वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 70 रु गिरकर 46,220 रुपए पर आ गया। जबकि, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 80 रु गिरकर 50 हजार 420 रुपए हो गया।

बता दें, कि इतने ही सोने का भाव अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के उच्च स्तर पर था। उस तुलना में सोने की कीमत अब भी कम है। वहीं, बात करें दिल्ली की तो यहां प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का की कीमत 250 रुपए गिरकर 47 हजार 250 रुपए और 24 कैरेट के सोने का भाव 280 रुपए गिरकर 51 हजार 550 रुपए पर रहा।

देश में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)

-01 ग्राम सोने की कीमत 4,790 रुपए

-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 38,320 रुपए

-10 ग्राम सोने की कीमत 47,900 रुपए

-100 ग्राम सोने की कीमत 4,79,000 रुपए

देश में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)

-01 ग्राम सोने की कीमत 5,225 रुपए

-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 41,800 रुपए

-10 ग्राम सोने की कीमत 52,250 रुपए

-100 ग्राम सोने की कीमत 5,22,500 रुपए

चांदी आज 400 रुपए सस्ता

वहीं, आज रविवार को देश में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 65,600 रुपए प्रति किलोग्राम है। कल यह भाव 66,000 रुपए प्रति किलो था। यानी, कल की तुलना में आज के भाव में 400 रुपए की गिरावट देखी जा रही है।

इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्स

अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

Tags:    

Similar News