Sone Ka Bhav: सोना-चांदी की कीमतों में आज भी कमी, निवेश के लिए बेहतर समय

आज 22 नवंबर 2021 को सोने के भाव में रविवार की तुलना में देशभर में 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम की कीमत में 10 रुपए की कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 10 ग्राम सोने का दाम 52 हजार 240 रुपए है

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2021-11-22 09:08 IST

Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। सर्राफा बाजार में हलचल तेज है। लेकिन, उस लिहाज से सोने का भाव ऐसे स्तर पर है जिसे खरीदना ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जो भविष्य के लिए निवेश के मकसद गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

वहीं, चांदी की कीमतों में नवंबर महीने में गिरावट देखने को मिली है। गुड रिटर्न्स वेबसाइट की मानें तो सोने और चांदी की कीमतें पिछले साल के इसी वक्त की तुलना में काफी कम है। जबकि, पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से बाजार पहले से प्रभावित था। बता दें, कि सोने का भाव अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के उच्च स्तर पर था। उस तुलना में सोने की कीमत अब भी कम है।

आज सोने का भाव क्या है (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai)

आज सोमवार (22 नवंबर 2021) को सोने के भाव में रविवार की तुलना में देशभर में 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम की कीमत में 10 रुपए की कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 10 ग्राम सोने का दाम 52 हजार 240 रुपए है, रविवार को यह भाव 52 हजार 250 रुपए था। वहीं, आज 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 47 हजार 890 रुपए है जो कल रविवार को 47 हजार 900 रुपए था।

आज चांदी की क्या है कीमत (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai)

पिछले हफ्ते चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिला। इस हफ्ते के पहले दिन भी आज यानी सोमवार को चांदी की कीमत स्थिर रही। कोई बदलाव नहीं हुआ। चांदी के एक किलोग्राम का भाव 65 हजार 600 रुपए है। कल यानी रविवार को भी भाव इतना ही था।

लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)

-01 ग्राम सोने की कीमत 4,669 रुपए

-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 37,352 रुपए

-10 ग्राम सोने की कीमत 46,690 रुपए

-100 ग्राम सोने की कीमत 4,66,900 रुपए

लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)

-01 ग्राम सोने की कीमत 4,969 रुपए

-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 39,752 रुपए

-10 ग्राम सोने की कीमत 49,690 रुपए

-100 ग्राम सोने की कीमत 4,96,900 रुपए

इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्स

अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

Tags:    

Similar News