Sone Ka Bhav: शादियों के सीजन के बावजूद सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर कमी, लखनऊ में ये है भाव
त्योहारी सीजन ख़त्म और शादियों का मौसम शुरू हो गया है। इसीलिए सर्राफा बाजार में भी हलचल तेज हो गई है। बावजूद, उस लिहाज से सोने के दाम में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है।;
Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन ख़त्म और शादियों का मौसम शुरू हो गया है। इसीलिए सर्राफा बाजार में भी हलचल तेज हो गई है। बावजूद, उस लिहाज से सोने के दाम में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। निवेश के नजरिए से अभी सोना-चांदी खरीदना ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
वहीं, चांदी की कीमतों में नवंबर महीने में गिरावट देखने को मिल रही है। 'गुड रिटर्न्स' वेबसाइट की मानें तो सोने और चांदी की कीमतें पिछले साल के इसी वक्त की तुलना में काफी कम है। जबकि, पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से बाजार पहले से प्रभावित था। बता दें, कि सोने का भाव अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के उच्च स्तर पर था। उस तुलना में सोने की कीमत अब भी कम है, जब शादियां शुरू हो चुकी हैं।
आज सोने का भाव क्या है (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai)
देशभर में आज बुधवार (24 नवंबर 2021) को सोने के भाव में मंगलवार की तुलना में 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम की कीमत में 74 रुपए की कमी देखने को मिल रही है। बुधवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 10 ग्राम सोने का दाम 51,500 रुपए है। मंगलवार को यह भाव 52 हजार 240 रुपए था। वहीं, आज 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 47 हजार 200 रुपए है, जो कल मंगलवार को 47 हजार 890 रुपए था।
आज चांदी की क्या है कीमत (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai)
पिछले हफ्ते चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार को चांदी की कीमत 64,000 रुपए प्रति किलोग्राम है। जो कल यानी मंगलवार की कीमत 65,600 रुपए से 1,600 रुपए कम है। मतलब, चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है।
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)
-01 ग्राम सोने की कीमत 4,580 रुपए
-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 36,640 रुपए
-10 ग्राम सोने की कीमत 45,800 रुपए
-100 ग्राम सोने की कीमत 4,58,000 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)
-01 ग्राम सोने की कीमत 4,870 रुपए
-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 38,960 रुपए
-10 ग्राम सोने की कीमत 48,700 रुपए
-100 ग्राम सोने की कीमत 4,87,000 रुपए
इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्स
अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।