Stock market closed: लगातार 5 कारोबारी सत्र में बाजार में रही बढ़त, सेंसेक्स 61000 पार पहुंचा, निफ्टी 133 अंक उछाल
Stock market closed: शेयर बाजार ने शानदार क्लोजिंग की है। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं।
Stock market closed: ग्लोबल बाजार से मिले जुले संकेतों के चलते शेयर बाजारम में आज शानदार कारोबार हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। इससे पहले सुबह कारोबार की शुरुआत भी उछाल के साथ हुई थी। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी खरीदारी का माहौल रहा,जिसके वजह से यह दोनों हरे निशान पर बंद हुए है। शाम के वक्त BSE का 374.76 अंक या 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 61,121.35 पर जाकर बंद हुआ है। वहीं, NSE का निफ्टी 133. 20 अंक या 0.74 फीसदी तेजी के साथ 18,145.40 पर बंद हुआ है। पिछले पांच कारोबारी सत्र से शेयर बाजार में बढ़त बनी हुई है। शाम के वक्त सेंसेक्स के 30 शेयर में से 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 6 शेयरों में गिरावट रही है।
फार्मा सबसे अधिक
आज के कारोबार में जबरदस्त शेयरों में खरीदारी हुई है। निफ्टी इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी फार्मा इंडेक्स में रही और यह आज 2.12 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए है। उसके बाद सबसे अधिक मजबूत आईटी इंडेक्स हुए हैं और 1.89 फीसदी बढ़त पर बंद हुए हैं। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी और फाइनेंशियल इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं। इसमें आटो 0.26, एफएमसीजी 0.61 और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.37 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए है। हालांकि बैंक इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए है। इसमें आज 0.04 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, आज हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी रही।
टॉप गेनर्स
टॉप लूजर्स
अमेरिकी बाजार लुढ़के, एशियाई बाजार में तेजी
उधर, अमेरिकी बाजार में एक बार फिर कमजोर साबित हुए हैं। सोमवार को Dow Jones में 0.39फीसदी, S&P 500 इंडेक्स में 0.75 फीसदी और Nasdaq में करीब 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी का दौर है। SGX Nifty में 0.63 फीसदी, निक्केई 225 में 0.21 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 1.43 फीसदी, हैंगसेंग में 3.67 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.71 फीसदी और कोस्पी में 1.50 फीसदी की मजबूती आई। वहीं, शंघाई कंपोजिट भी मजबूत हुए हैं।
सोमवार को रही बाजार में तेजी
इससे पहले सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 786 अंक या 1.31% बढ़कर 60,746 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 225 अंक या 1.27% की तेजी के साथ 18,012 पर बंद हुआ था।