stock market closed: लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स 491 अंक उछाल, निफ्टी 17000 हजार पार बंद

stock market closed: बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेस्क और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। अधिकांश इंडेक्सों में खरीदारी का माहौल रहा।;

Written By :  Viren Singh
Update:2022-10-18 16:12 IST

Stock Market Closed ( सोशल मीडिया) 

Stock Market Closed: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरुआत भी बाजार ने तेजी के साथ की थी। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। दूसरे सत्र में BSE का सेंसेक्स 491.01 अंक या 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 58,419.98 पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का निफ्टी 126.10 अंक या 0.73 फीसदी उछाल के साथ 17,311.80 पर कारोबार खत्म किया।

इन इंडेक्सों में रही बढ़त

आज के कारोबार चौतरफा खरीदारी का माहौल रहा। बैंक, आईटी, ऑटो और मेटल इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए। इन तीनों इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक मजबूत होकर बंद हुए। इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी, रियल्‍टी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी मजबूत हुए हैं। वहीं, हैवीवेट शेयरों की बात करें तो इसमें भी खरीदारी का माहौल रहा।

सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर बंद

शाम के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 5 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। आज बीएसई पर 3565 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 2072 शेयर हरे निशान पर रहे। 1366 शेयर लाल निशान पर बंद हुए,जबकि 127 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टॉप गेनर्स

मंगलवार के कारोबार में टॉप गेनर्स की लिस्ट में SBIN, ITC, BHARTIARTL, INDUSINDBK, M&M, RELIANCE, LT, HCLTECH और ULTRACEMCO रही,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में NTPC, HDFC, Sun Pharma, Britannia, Tech Mahindra और HDFC Bank शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में दिखा मिला जुला असर

वहीं, आज एशियाई बाजारों में मिला जुला असर दिखाई दिया। SGX Nifty 0.88 फीसदी, निक्‍केई 0.78 फीसदी की बढ़त रही तो वहीं, स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके अलावा हैंगसेंग 0.40 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.39 फीसदी और कोस्‍पी 0.20 फीसदी की मजबूती रही,जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट पर रहा।

अमेरिकी बाजार में रही उछाल

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में उछाल रहा। S&P 2.65 फीसदी उछाल पर बंद हुआ था। डाओ जोंस में 551 अंक की तेजी के साथ 10676 पर जाकर बंद हुआ था,जबकि नैस्डैक 354 अंक उछलकर 10676 के स्तर पर बंद हुआ था।

ऐसी थी सोमवार को शेयर बाजार की चाल

बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। सोमवार को सेंसेक्स 491 अंक की तेजी के साथ 58,410 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 126 अंक की उछाल के साथ 17,311 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News