Stock Market Holiday: राम नवमी पर्व पर BSE, NSE सहित कई बाजार रहेंगे बंद, शाम सत्र में खुलेंगे ये सेगमेंट

Stock Market Holiday: अगले महीने अप्रैल में भी शेयर बाजार कई दिनों के लिए बंद रहेंगे। अप्रैल में 4 अप्रैल, 7 अप्रैल और 14 अप्रैल को शेयर बाजार में तीन अवकाश रहेंगे।

Update: 2023-03-30 09:38 GMT
Stock Market Holiday (Newstrack)

Stock Market Holiday: आज चैत्र नवरात्रि का आखिरी यानी नौवां दिन है। इस नौवें दिन रामनवमी मनाई जाती है, जो कि 30 मार्च, 2023 गुरुवार को पूरे भारत में हर्षोल्लाश के मनाई जा रही है। इस रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं हो रहा है। यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बंद हैं। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर ट्रेडिंग 30 मार्च 2023 को राम नवमी त्योहार के चलते पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी। ऐसे में जो लोग असमंजस में हैं कि आज शेयर बाजार खुला है या नहीं, उन्हें सूचित किया जाता है कि आज एनएसई और बीएसई पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

ये सेगमेंट पूरे दिन रहेंगे बंद

स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2023 के अनुसार, बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी कें मुताबिक, बीएसई एनएसई के साथ गुरुवार को बाजार के इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। यहां तक करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग भी निलंबित है। कुल मिलाकर शेयर बाजार के अधीन होने वाली अधिकांशट्रेडिंग आज बंद हैं।

इन सेगमेंट में होगी शाम को ट्रेडिंग

हालांकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (ईजीआर) सेगमेंट में आज सुबह के सत्र में बंद हैं, लेकिन शाम 5 बजे के बाद यह खुलेगी। यह दोनों सेगमेंट सुबह सत्र में 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि मार्च महीने में यह दूसरी शेयर बाजार की छुट्टी है। इससे पहले 7 मार्च,2023 को शेयर बाजार होली त्योहार के चलते बंद था।

अप्रैल में भी रहेगी छुट्टियां

ऐसा नहीं है कि मार्च के बाद से शेयर बाजार में आगे और छुट्टियां नहीं है। अगले महीने अप्रैल में भी शेयर बाजार कई दिनों के लिए बंद रहेंगे। अप्रैल में 4 अप्रैल, 7 अप्रैल और 14 अप्रैल को शेयर बाजार में तीन अवकाश रहेंगे। बीएसई और एनएसई में ट्रेडिंग 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के लिए निलंबित रहेगी। 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे के लिए शेयर बाजार बंद रहेगा, जबकि 14 अप्रैल 2023 को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के लिए शेयर बाजार बंद रहेगा। कुल मिलाकर अप्रैल महीने में तीन दिन बाजार में कारोबार नहीं होगा।

जानें इस साल कब कब बंद हैं शेयर बाजार

  • गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 गुरुवार
  • होली 07 मार्च 2023 मंगलवार
  • रामनवमी 30 मार्च 2023 गुरुवार
  • महावीर जयंती 04 अप्रैल 2023 मंगलवार
  • गुड फ्राइडे अप्रैल 07, 2023 शुक्रवार
  • डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, 2023 शुक्रवार
  • महाराष्ट्र दिवस 01 मई 2023 सोमवार
  • बकरीद 28 जून 2023 बुधवार
  • स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 मंगलवार
  • गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 मंगलवार
  • महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2023 सोमवार
  • दशहरा 24 अक्टूबर 2023 मंगलवार
  • दीपावली बलिप्रतिपदा 14 नवम्बर 2023 मंगलवार
  • गुरुनानक जयंती 27 नवंबर 2023 सोमवार
  • क्रिसमस 25 दिसंबर 2023 सोमवार

Tags:    

Similar News