Share Market Update Today: स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1100 पॉइंट टूटा

Share Market Update Today: आज ‍ बजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं। सेंसेक्‍स में करीब 1100 अंकों की गिरावट है तो निफ्टी 17700 के नीचे आ गया है।

Report :  Neel Mani Lal
Update: 2022-09-16 11:16 GMT

Share Market Update (news in hindi)

Share Market Update: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं। सेंसेक्‍स में करीब 1100 अंकों की गिरावट है तो निफ्टी 17700 के नीचे आ गया है। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट रही। निफ्टी पर आईटी और ऑटो इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ जबकि बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में भी दबाव है।

आज सेंसेक्स करीब 1,100 अंक टूटकर 58,840.79 पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब 30-स्टॉक गेज 2 सितंबर के बाद से दो सप्ताह में 59,000 से नीचे बंद हुआ है। निफ्टी 50 भी लगभग 2 फीसदी की गिरावट के साथ 17,530.85 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 शेयरों में से केवल दो - इंडसइंड बैंक और सिप्ला आगे बढ़े जबकि अन्य सभी 59 शेयरों में गिरावट आई।

यूपीएल, टाटा कंज्यूमर, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस शीर्ष हारने वालों में से थे। व्यापक सूचकांकों ने अपने बड़े साथियों को कमजोर कर दिया। मिडकैप इंडेक्स लगभग 3 फीसदी गिर गया जबकि स्मॉलकैप गेज 2.5 फीसदी गिर गया। बीएसई लिमिटेड द्वारा संकलित सभी 19 क्षेत्रीय सूचकांकों में गिरावट आई। लगभग 989 शेयरों में तेजी आई, 2,517 गिरे और 104 अपरिवर्तित रहे।

आज सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयर लाल निशान में रहे। आज के टॉप लूजर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेकमहिंद्रा, अल्ट्राकेम, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, रिलायंस और मारुति शामिल हैं। आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं इसके पहले अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। अमेरिका में इकोनॉमी की धुंधली तस्वीर के चलते निवेशक सतर्क हैं। 

Tags:    

Similar News