Stock Market on Dhanteras 2023: धनतेरस पर शेयर बाजार रहा रंगत में, आखिरी घंटों में निवेशकों की झोली में आए 60 हजार करोड़

Stock Market on Dhanteras 2023: आज बीएई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप मार्केट कैप में 60 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 320.31 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पहले 09 नवंबर को यह 319.71 लाख रुपए था।

Report :  Viren Singh
Update: 2023-11-10 11:20 GMT

Stock Market on Dhanteras (सोशल मीडिया) 

Stock Market on Dhanteras 2023: जब देश के बाजारों में धनतेरस पर रौकन दिखाई दे रही है तो शेयर बाजार में क्यों न हो...ऐसा हो नहीं सकता। आज शेयर बाजार में हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन था। पहले तो ऐसी बाजार की चाल ऐसी थी कि लग रहा था, बाजार रेड कलर पर बंद होगा, लेकिन आखिरी कुछ घंटों में शेयरों में हुई खरीदारी से निवेशकों की धनतेरस पर पर्व झोली भरती। आज शेयर बाजार में कुछ ही घंटों में निवेशकों को 60 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट हो गया। बता दें कि शेयर बाजार तेजी पर बंद हुआ।

बढ़कर इतना पहुंचा शेयर बाजार मार्केट कैप

शुक्रवार को शेयर बाजर में उतार चढ़ाव के बीच निवेशकों की पूंजी बढ़ी। आज बीएई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप मार्केट कैप में 60 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 320.31 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पहले 09 नवंबर को यह 319.71 लाख रुपए था। शुक्रवार को एक दिन में ही निवेशकों की पूंजी 60 हजार करोड़ रुपये उछली।

जानिए कितने फीसदी मजबूत हुआ बाजार

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 0.11 फीसदी तेजी के साथ 64904.68 अंकों पर जाकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 0.15 फीसदी मजबूत होकर 19425.35 पर बंद हुआ है। इसके अलावा आज निफ्टी बैंक में तेजी देखी गई। यह 0.31 फीसदी मजबूत होकर कारोबार खत्म किया।

19 शेयरों में रही तेजी

बीएसई पर लिस्टेड 30 शेयर में 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 11 शेयर में गिरावट दर्ज हुई। इसमें सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, टेक एम और अल्ट्राटेक सीमेंट में रही, जबकि एमएंडएम, एचसीएल और टाइन में सबसे अधिक गिरावट रही।

13 शेयरों में लगा अपर सर्किट

बीएसई के मुताबिक, आज के कारोबार में 3820 शेयरों की ट्रेडिंग हुई। इसमें 1918 में तेजी रही, 1767 में गिरावट और 135 में कोई बदलाव ही नहीं हुआ। इसके अलावा 227 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई टच किया। 33 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आए। वहीं, 13 शेयर अपर सर्किट लगा तो 9 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

Tags:    

Similar News