Share Market Today : आज खुलते ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 450 अंक धड़ाम, Nifty भी फिसला

शेयर बाजार की शुरुआत इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज 27 दिसंबर 2021 बड़ी गिरावट के साथ हुई। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में बाजार खुलते ही 450 अंकों या 0.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2021-12-27 10:10 IST

Share Market : शेयर बाजार में थमा तेजी का रुख, 258 अंकों की गिरावट दर्ज (social media)

Share Market Today : शेयर बाजार की शुरुआत इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज 27 दिसंबर 2021 बड़ी गिरावट के साथ हुई। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में बाजार खुलते ही 450 अंकों या 0.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद शेयर बाजार 56,673.51 पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 143.10 अंक यानी 0.84 फीसद की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद निफ़्टी 16,860.65 पर कारोबार करता देखा गया। 

सोमवार को बाजार की प्री-ओपनिंग (pre-open) में देखें तो BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 175.98 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,948.33 पर कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 16937.80 पर व्यापार करता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा SGX Nifty में भी 65 अंकों की गिरावट देखने को मिली। आज बाजार में बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

आज शुरुआत में कौन चढ़ा, कौन गिरा  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में आज शुरुआती दौर में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या महज सात थी। उस अनुपात में गिरने वाले शेयर बढ़कर 43 हो गए। निफ्टी के टॉप गेनर्स (Top Gainers) की बात करें तो आज फार्मा शेयरों (Pharma Stock) में तेजी देखने को मिल रही है। जिसमें सिप्ला (Cipla) सबसे अधिक 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता देखा गया। इसके अलावा एमएंडएम (Mahindra & Mahindra) 0.87 फीसदी ऊपर रहा। वहीं, पावर ग्रिड (Power Grid) में 0.56 फीसदी की मजबूती है। जबकि, सन फार्मा (Sun Pharma) और एनटीपीसी (NTPC) 0.52-0.37 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार करता देखा गया।

ये रहे सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) 4.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, बजाज फाइनेंस (bajaj finance) 1.79 प्रतिशत नीचे और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 1.46 फीसद की कमजोरी दिखी। आयशर मोटर्स 1.18 फीसदी फिसला जबकि एशियन पेंट्स करीब 1 फीसदी टूटकर कारोबार करता नजर आया।

Bank Nifty में बड़ी गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज का व्यापार नीचे रहने के पीछे की सबसे बड़ी वजह बैंकिंग शेयरों (banking shares) की गिरावट है। बैंक निफ्टी के अधिकतर शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसमें 364.55 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बैंक निफ्टी बाजार खुलने के 20 मिनट के भीतर 34,492.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

Tags:    

Similar News