कोरोना के कहर से सहमा शेयर बाजार, 576 अंक लुढ़का सेंसेक्स
कोरोना की वापसी का असर आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,878.77 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट आने लगी।;
नई दिल्ली: कोरोना की वापसी का असर आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,878.77 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट आने लगी।
निफ्टी सुबह 8 अंक की गिरावट के साथ खुला
बता दें कि दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स 576 अंक टूटकर 49,282 तक पहुंच गया जिसके बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 87 अंक टूटकर 49,771.29 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 8 अंक की गिरावट के साथ 14,736.30 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में यह करीब 100 अंक गिरते हुए 14,644.9 तक पहुंच गया। निफ्टी 7.60 अंक टूटकर 14,736.40 पर बंद हुआ।
अडानी ग्रीन के शेयरों में उछाल देखा गया
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर सोमवार को 5 फीसदी तक चढ़कर 52 हफ्ते की ऊंचाई 1,251।05 रुपये तक पहुंच गए। इसकी सब्सिडियरी अडानी रीन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फिफ्टीन लिमिटेड (AREHFL) को 300 मेगावॉट के विंड प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया।
ये भी देखें: CM योगी की सख्ती के बाद गुलरिहा थानेदार लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला
निफ्टी बैंक और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट
निफ्टी आईटी, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी इंडाइसेज में 1 फीसदी की तेजी आई है, जबकि निफ्टी बैंक और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई।
मैजेस्को में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा। असल में एक ओपन ऑफर के द्वारा इसमें Aurum Platz IT प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 26 फीसदी की हिस्सेदारी ली है।
रुपया हुआ मजबूत
भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले थोड़ी मजबूती के साथ 72.48 पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 72.51 पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 72.37 पर बंद हुआ।
बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
एक तरह कोरोना की नई लहर से निवेशकों में डर का माहौल है, वहीं एफआईआई और डीआईआई की खरीद से बाजार को सपोर्ट मिला है। पिछले चार ट्रेडिंग सत्र में एफआईआई ने करीब 7,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। अर्थव्यवस्था पॉजिटिव जोन में आ गई है, लेकिन कोविड-19 के मामले फिर तेजी से बढ़ने की वजह से चिंता बढ़ी है। जानकारों का कहना है कि इसकी वजह से अगले दिनों में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
ये भी देखें: भारत में कल लाॅन्च होगी Jaguar I-Pace, जानिए क्या होगा इस इलेक्ट्रिक कार में खास
शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर मुनाफे में रहे
सेंसेक्स शुक्रवार को 1.3 फीसदी की तेजी के बाद 49,858 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 1.3 फीसदी बढ़कर 14,744 पर बंद हुआ था। सेक्टोरल इंडाइसेज में एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर मुनाफे में रहे।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।