Share Market: आज निवेश से पहले जाने लें, कल मार्केट में किन शेयर्स को हुआ मुनाफा और किसको हुआ नुकसान

Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबारी दिन खत्म होते-होते सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों ही इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

Report :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-06-03 06:48 IST

Share Market Today (Image Credit : Social Media)

Stock Market Today 3 June 2022 : भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में गुरुवार को निफ़्टी और सेंसेक्स दोनों ही इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। कारोबारी दिन खत्म होते-होते सेंसेक्स (Sensex) 437 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 55,818 के स्तर तक पहुंच गया, वहीं निफ्टी (Nifty) 105.25 अंक चढ़कर 16,628 के स्तर पर थमा। घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के ज्यादातर शेयरों ने बेहतर मुनाफा कमाया है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत बड़ी बढ़त के साथ हुई थी हालांकि मंगलवार और बुधवार की गिरावट के बाद बीते दिन गुरुवार को फिर एक बार मार्केट में तेजी दर्ज हुई।

सेक्टर का कैसा रहा परफॉर्मेंस?

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के कारण बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) तथा एनएसई निफ़्टी (NSE Nifty) के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कारोबारी दिन खत्म होते-होते आईटी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। वहीं आईटी सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर्स में थोड़ी गिरावट देखने को मिली गुरुवार को कारोबारी दिन खत्म होते-होते निफ़्टी बैंक में 0.20 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इसके अलावा फाइनेंसियल सर्विसेज, ऑटो तथा बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली।

इन शेयर्स में रही तेज़ी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स पर सबसे अधिक खरीदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, विप्रो, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी (Reliance Industries, Bajaj Finserv, Sun Pharma, Tata Steel, NTPC, Titan, Nestle India, Axis Bank, Wipro, Asian Paints, NTPC) तथा अन्य शेयरों में देखी गई।

इन शेयर्स को हुआ नुकसान

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बीच कई शेयर्स में जमकर बिकवाली देखने को मिली जिसके कारण मार्केट खत्म होते होते यह शेयर्स नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए। गुरुवार को सबसे अधिक बिकवाली वाले शेयर्स में पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा टेक महिंद्रा (Power Grid Corp, HUL, HDFC, Maruti Suzuki, Hindustan Unilever, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank and Tech Mahindra) शामिल रहा।

Tags:    

Similar News