आज हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाई इतने की बढ़त
ब्लैक मंडे के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में मंगल है। मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, जो सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 467 अंकों की उछाल के साथ के 467.55 स्तर पर खुला।
नई दिल्ली: ब्लैक मंडे के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में मंगल है। मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, जो सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 467 अंकों की उछाल के साथ के 467.55 स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9400 के पार खुला। सेंसेक्स के सभी स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर शुरू किए। वहीं निफ्टी 50 के सभी स्टॉक भी हरे निशान के साथ खुले।
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 535 अंक लुढ़का, रुपया 76.46 बंद
दिनभर के अपडेट्स
11.44 AM - 270.79 अंक (0.85 फीसदी) की तेजी के साथ सेंसेक्स 32000 के नीचे 31986.14 पर और 76.05 अंक (0.82 फीसदी) ऊपर निफ्टी 9369.55 के स्तर पर है।
10.43 AM - बीएसई का सेंसेक्स 311.68 अंक ऊपर 32027.03 और एनएसई का निफ्टी 89.90 अंक ऊपर 9383.40 के स्तर पर है।
9.48 AM - सेंसेक्स 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 447.82 अंक ऊपर 32163.17 के स्तर पर है। निफ्टी 1.38 फीसदी यानी 128.35 अंकों की तेजी के साथ 9421.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों में तेजी
सोमवार को सभी अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए। डाउ जोंस 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 26.07 अंक ऊपर 23,749.80 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.23 फीसदी बढ़त के साथ 105.77 अंक ऊपर 8,710.72 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.42 फीसदी बढ़त के साथ 12.03 अंक ऊपर 2,842.74 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.33 फीसदी बढ़त के साथ 37.64 अंक ऊपर 2,860.08 पर बंद हुआ। लेकिन फ्रांस, इटली और जर्मनी के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, जी लिमिटेड हिंडालको, जी लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और मारुति शामिल है।
बढ़त के साथ शेयर बाजार में शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक मजबूत
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, फार्मा, रियल्टी, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 467.55 अंक यानी 1.47 फीसदी की बढ़त के बाद 32182.90 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 135.90 अंक यानी 1.46 फीसदी की तेजी के बाद 9429.40 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर खुला था। सुबह 9.17 बजे सेंसेक्स 3.78 फीसदी की गिरावट के साथ 1274.17 अंक नीचे 32443.45 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 4.13 फीसदी की गिरावट के साथ 407.05 अंक नीचे 9452.85 के स्तर पर खुला था।
सोमवार को जोरदार गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 2002.27 अंक यानी 5.94 फीसदी की गिरावट के साथ 31715.35 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 566.40 अंक यानी 5.74 फीसदी की गिरावट के साथ 9293.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
कोरोना से शेयर बाजार में खौफ, सेंसेक्स में 2000 अंक की गिरावट, रुपए का हुआ ये हाल