×

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 535 अंक लुढ़का, रुपया 76.46 बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 535.86 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 31327.22 के स्तर पर बंद हुआ।

Aradhya Tripathi
Published on: 24 April 2020 3:06 PM GMT
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 535 अंक लुढ़का, रुपया 76.46 बंद
X

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में मचे कोरोना वायरस के कोहराम के बीच आज कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। जहां कल शेयर मार्केट प्रॉफिट के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। ऐसे में आज भी उम्मीद थी की आज भी शेयर मार्केट में कुछ सुधार रहेगा और ये कुछ उंचाई पर बंद होगा। लेकिन आज शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार 2 दिन के लिए 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

रूपया भी हुआ गिरकर बंद

पूरे दिन उतार चढ़ाव के बाद अंततः सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट के घाटे के साथ बंद हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 535.86 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 31327.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.50 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9154.40 के स्तर पर बंद हुआ। था। आज बीएसई का बाजार पूंजीकरण 121 लाख करोड़ रुपये रहा। 783 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,572 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही।

ये भी पढ़ें- पालघर हिंसा की जांच NIA से कराने की मांग, बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

भारत के लिए आज का दिन घाटे भरा ही रहा। जिसका नतीजा ये रहा कि रुपया भी 40 पैसे लुढ़क कर 76.46 पर बंद हुआ। जबकि रूपए के लिए आज दिन की शुरुआत 76.30 प्रति डॉलर के साथ हुई जिसके कुछ ही देर बाद ये 76.47 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। लेकिन सप्ताह समाप्त होते-होते रुपया 40 पैसे गिरकर 76.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

ब्रिटानिया के शेयरों को बढ़त

लाल निशान पर बंद हुए शेयर में अगर सप्ताह के अंतिम दिन बड़ी कंपनियों के शेयरों की बात करें तो रिलायंस, सन फार्मा, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, एल एंड टी, वेदांता लिमिटेड, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गजों के शेयर हरे निशान पर प्रॉफिट पर बंद हुए। तो वहीं बजाज फाइनेंस, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, बजाज फिन्सर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एम एंड एम के शेयर घाटे के साथ लाल निशान पर बंद हुए। कारोबारी सप्ताह के अंतिम सबसे ज्यादा प्रॉफिट घरेलु कंपनियों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को हुआ।

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: सचिन ने किया बड़ा खुलासा कहा- ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं मेरा रिकार्ड

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तीन फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 35 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की, जिसके चलते यह तेजी हुई। बीएसई पर ब्रिटानिया के शेयर 3.23 फीसदी बढ़कर 3,043.60 रुपये और एनएसई पर 3.47 फीसदी चढ़कर 3,049.90 रुपये पर थे। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की ओर से बताया गया कि कंपनी के बोर्ड ने एक बैठक में 'वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 3,500 फीसदी अंतरिम लाभांश - एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 35 रुपये - की घोषणा की है। शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश का भुगतान 23 मई 2020 से पहले कर दिया जाएगा।

दिन भर होता रहा उतार-चढ़ाव

ये भी पढ़ें- काशी पर कोरोना ‘ग्रहण’, 7 नए मामले सामने आने से हड़कंप

आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 449.34 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 31413.74 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 122.55 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 9191.35 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.12 बजे सेंसेक्स 432.63 अंक (1.36 फीसदी) नीचे 31430.45 पर और निफ्टी 138.20 अंक (1.48 फीसदी) नीचे 9175.70 के स्तर पर था। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 483.53 अंक यानी 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 31863.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 126.60 अंक यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 9313.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story