Market: सेंसेक्स की शीर्ष कंपनियों के मार्केट कैप में हुई तगड़ी वृद्धि, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक फायदा
Market Capitalization: सेंसेक्स की टॉप- 10 कंपनियों में से 2 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण।;
Market Capitalization: बीता पूरा सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के शानदार साबित हुआ है। पूरे कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए। इसका सीधा प्रभाव बाजार की लिस्टिडेट कंपनियों के मूल्य पर दिखाई पड़ा। समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स के टॉप 10 कंपनियों ने से 8 के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 2,03,335.28 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस इजाफे में सबसे अधिक मुनाफा रिलायंस इंडस्ट्रीज के खाते में आया है। वहीं, इस दौरान देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से 2 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप में गिरावट दर्ज हुई है।
इन कंपनियों हुई बढोतरी
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 68,296.41 करोड़ बढ़कर 16,72,365.60 करोड़ रुपये पर आ गया है।
बैंक कंपनियों में भी इजाफा
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 30,120.57 करोड़ रुपये बढ़कर 5,00,492.23 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 25,946.89 करोड़ 6,32,264.39 करोड़ रुपये पर हो गया है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के मार्केट कैप में 18,608.76 करोड़ रुपये में इजाफा हुआ है,जिसके बाद यह 6,23,828.23 करोड़ पर पहुंच गया है। भारती एयरटेल का M-CAP 17,385.1 करोड़ से बढ़कर 4,43,612.09 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 16,739.62 करोड़ रुपये से बढकर 4,28,453.62 करोड़ रुपये पर गया है।
आईटी कंपनियों का रहा यह हाल
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में देश की दो आईटी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) कंपनियों भी शामिल हैं।बीते कारोबा हफ्ते में शेयर बाजार में रही तेजी का असर इन पर भी दिखाई दिया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण में 15,276.54 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद टीसीएस का M-cap 11,48,722.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,961.39 करोड़ रुपये बढ़कर 6,31,216.21 करोड़ हो गया है।
इन कंपनियों का गिरा M-cap
सामीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 4,878.68 करोड़ की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 4,35,416.70 करोड़ रुपये पर गया है।
रिलायस ने हासिल किया पहला स्थान
टॉप-10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज से पहला स्थान पर रही है। उसके बाद क्रमश:टीसीएस एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा। आपको बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। बीएसई के सेंसेक्स के पूरा सप्ताह में 1,378.18 अंकों की वृद्धि हुई।