UAE UPI RuPay Card: यूएई में लॉन्च RuPay कार्ड के बारे में जाने पूरी डिटेल

UAE UPI RuPay Card: इसी के साथ भारत के साथ यूपीआई की सुविधा नेपाल, भूटान, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस और श्रीलंका सहित सात देशों में पहले से ही उपलब्ध हैं।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-02-16 19:20 IST

UAE UPI RuPay Card Instant Payment Platforms

UAE UPI RuPay Card: भारत और संयुक्त अरब अमीरात दोनों देशों के नागरिकों के लिए अब बड़ी ही खुशी की बात है। अब इन्हें करेंसी एक्सचेंज करने के झंझट से राहत मिलने वाली है। अब दोनों देशों के बीच हुए इंस्टेंट पेमेंट अनुबंध के तहत एक-दूसरे देशों में लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने या शॉपिंग करने या कार्ड से संबंधित तमाम तरह से राहत मिलने जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि, 2023 में, भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई के सेंट्रल बैंक ने UPI को यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म IPP के साथ जोड़ने के लिए एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे।आपको बता दें कि यूएई में भारत के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले हाल ही में श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई सेवाओं की शुरूआत पर भी भारत के साथ सहमति बन चुकी है। इससे जिससे भारतीय नागरिकों के लिए करेंसी की दिक्कत से निजात मिलने के साथ डिजिटल लेनदेन का रास्ता खुल गया है। इसी के साथ भारत के साथ यूपीआई की सुविधा नेपाल, भूटान, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस और श्रीलंका सहित सात देशों में पहले से ही उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

दोनों देशों के बीच संभव हो सकेगा इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इन देशों के बीच हाल ही में अपने-अपने देशों के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम - यूपीआई और एएएनआई यानी यूएई का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को एक करने का बड़ा फैसला लिया गया है। भारत और यूएई की सरकार ने दोनों देशों के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को जोड़ने को लेकर कदम उठाया गया है।

Full View

इस सुविधा के लागू होने के बाद इन दोनों ही देशों में आने वाले यात्री या पर्यटक बिना किसी झंझट के आराम से अपने फोन के माध्यम से पेमेंट करने में सक्षम होंगें। इस सुविधा को लागू करने के साथ ही दोनों देशों के बीच साझा अनुबंध के तहत कई और भी समझौतों पर आपसी सहमति जताई गई है।

पीएम ने यूएई में RuPay कार्ड भी किया लॉन्च

अपने यूएई के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने यूएई में RuPay कार्ड को भी लॉन्च कर दिया है। प्रधानमंत्री के यूएई के दौरे में दोनों देशों के यूपीआई इंटीग्रेशन के साथ-साथ कई बड़े फैसले लिए हैं। असल में यूएई में RuPay Card लांच करने के पीछे की मुख्य वजह ये है कि, भारत और यूएई दोनों देशों में अपने-अपने घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड को आपस में जोड़ना है। इसका मतलब है कि अब भारत का RuPay कार्ड और यूएई का JAYWAN कार्ड आपस में जुड़ जाएंगे, जिससे दोनों देशों के नागरिकों को एक-दूसरे देशों में ऑनलाइन पेमेंट करने या कार्ड से संबंधित तमाम सुविधाओं के साथ एक दूसरे देशों में कार्ड पेमेंट से शॉपिंग करने का भी विकल्प उपलब्ध मिलेगा।

ये है एग्रीमेंट्स का उद्देश्य

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इन देशों के बीच अपने-अपने देशों के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम - यूपीआई और एएएनआई यानी यूएई का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम पर हुए एग्रीमेंट्स का उद्देश्य दोनों देशों के बीच क्रॉस-बॉर्डर डिजिटल ट्रांजैक्शन प्रक्रिया को बेहद सुगम और सरल बनाना है। पीएम मोदी ने इन एग्रीमेंट्स के महत्व की बात करते हुए कहा कि, "RuPay और JAYWAN कार्ड को जोड़ने से फिनटेक क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है, जिससे बेहतर वित्तीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा"। मिली जानकारियों के आधार पर दोनों देशों के बीच हुए साझा अनुबंध के तहत इसके दोनों देशों ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट में एक दूसरे को सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मेमोरनडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी MoU पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में भी कई बड़े बदलाव आने की संभावना की जा रही है।

Tags:    

Similar News