Union Budget 2022 : मोदी सरकार का डिजिटलाइजेशन पर जोर, यूनिवर्सिटी,करेंसी, ई-पासपोर्ट, पोस्ट ऑफिस, किसानी तक सब डिजिटल
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट (Budget 2022) पेश करने वाली हैं। इस बजट में मध्यवर्ग (Middle Class) को टैक्स (Tax) में कितनी राहत मिलेगी।
Union Budget 2022 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी 2022 को आम बजट पेश किया। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बजट 2022 के दौरान कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। इनमें से एक है डिजिटल माध्यम। इस बजट में अगर आप गौर करें तो केंद्र सरकार की ओर से डिजिटलाइजेशन पर खासा जोर दिया गया है। इस के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी। इसी तरह, डिजिटल यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की जाएगी। दूसरी तरफ, स्किल डेवलपमेंट और आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि इस साल से देश में ई-पासपोर्ट भी मिलने लगेंगे। किसानों को भी डिजिटल सेवाएं मिलेंगी। इस लिहाज से देखें तो मोदी सरकार का पूरा जोर 'डिजिटल भारत' की दिशा में बढ़ता दिख रहा है। जहां छात्र से लेकर किसान तक सबको डिजिटल माध्यम से जोड़ने की कोशिश की गई है।
आज बजट भाषण प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जो है डिजिटल करेंसी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च की जाएगी। बता दें, कि यह ब्लॉकचेन आधारित करेंसी होगी। वित्त मंत्री ने अपने बजटीय भाषण में कहा, कि 'ब्लॉक चेन सहित अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी। यह 2022-23 के शुरुआत में जारी होगी। इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा, कि डिजिटल वर्चुअल एसेट पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा।'
डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। यूनिवर्सिटी में पर्सनलाइज्ड लैंग्वेज यानी लोकल भाषा में ICT(इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) फॉर्मेट पर शिक्षा मिलेगी।'
आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम
साथ ही वित्त मंत्री ने आगे कहा, 'स्किल डेवलपमेंट और आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से नागरिकों को स्किल स्किल और अपस्क्लि प्रदान करना होगा। इसके अलावा नौकरियों और अवसरों को खोजने के लिए API आधारित स्किल क्रेडेंशियल और पेमेंट लेयर्स भी होंगे।'
मिलेंगे ई-पासपोर्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में ऐलान किया, कि 'इस साल से देश में ई-पासपोर्ट मिलने लगेंगे। उनमें चिप लगी होंगी। ई-पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, वहां पर नई तकनीक आधारित पासपोर्ट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए एलोकेशन किया जाएगा।'
पोस्ट ऑफिस भी डिजिटल
पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर संभव होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया, कि 'पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा। डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे। साथ ही 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी। वर्ष 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा। डाकघरों में ATM की सुविधा उपलब्ध होगी।'
किसानों को डिजिटल सेवाएं मिलेंगी
वित्त मंत्री ने आगे कहा, कि 'किसानों को आने वाले समय में डिजिटल सेवाएं दी जाएगी। भारत में गरीबी मिटाने के लक्ष्य पर पुरजोर काम किया जाएगा। ड्रोन के जरिए कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा। 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे।'
स्कूली बच्चों के लिए भी डिजिटल व्यवस्था
निर्मला सीतारमण ने कहा, कि कोरोना के चलते हुए बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए '1 क्लास 1 टीवी चैनल' की गिनती 12 से बढ़ाकर 200 तक की जाएगी। इसके अलावा शिक्षकों को डिजिटल टूल्स से लैस किया जाएगा। ताकि, वे क्षेत्रीय भाषा में वर्ल्ड क्लास शिक्षा बच्चों काे दे सकें। क्षेत्रीय भाषाओं में कक्षा 1 से 12 तक के लिए फ्री टीवी चैनल की गिनती बढ़ाकर 200 तक की जाएगी।
वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण की कुछ अन्य बड़ी बातें :
-महिलाओं के लिए पोषण 2.0 योजना की शुरुआत की जा रही है।
-60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे का निर्माण किया जाएगा।
-5जी स्पेक्ट्रम के लिए ब्रॉडबैंड का आवंटन जल्द होगा।
-वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन पॉलिसी को लाया जाएगा।
-राज्यों को 1 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
-रिज़र्व बैंक(RBI) साल 2022 में डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा। इसके जरिए डिजिटल करेंसी का देश में आधिकारिक लॉन्च होगा।
-वित्त मंत्री ने बताया, कि आरबीआई की डिजिटल करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी। डिजिटल करेंसी को मजबूत करने के लिए ढांचे को बढ़ाया जाएगा।
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैक्स से जुड़े ऐलान कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, कि आईटीआर में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए दो साल का समय मिलेगा।
अब तक की कुछ मुख्य बातें :
-देश के 3 करोड़ परिवारों तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा।
-दो लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा।
-महिलाओं के लिए तीन नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है।
-सरकारी खरीद पेपरलेस होगी।
-निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। जिसके लिए SEZ (सेज) की जगह नया कानून लाया जाएगा।
इस साल 5G सर्विस शुरू होगी
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, 'साल 2022 में देश में 5G सर्विस शुरू की जाएगी। गांवों में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा। टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों के नए अवसर तलाशे जाएंगे।'
सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए बजट में व्यवस्था
बजट में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 19,500 करोड़ रुपए के आवंटन को बढ़ाया गया है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इसके अलावा, देश में सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल आधारित बिजली उत्पादों के विकास पर भी जोर दिया जाएगा।
रक्षा में अनुसंधान या रिसर्च के लिए 25 प्रतिशत बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया, कि 'सरकार की ओर से रक्षा अनुसंधान या रिसर्च के लिए 25 प्रतिशत बजट एलोकेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा, इस बजट में डिफेंस के लिए काफी ध्यान दिया जा रहा है। क्योंकि, हमारी सीमाओं पर अतिरिक्त परिस्थितियां हैं।'
मिलेंगे ई-पासपोर्ट
वित्त मंत्री सीतारमण में ऐलान किया, कि 'इस साल से देश में ई-पासपोर्ट मिलने लगेंगे। उनमें चिप लगी होंगी। ई-पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। सेह ही वहां पर नई तकनीक आधारित पासपोर्ट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए एलोकेशन किया जाएगा।'
पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर संभव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया, कि 'पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा। डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे। साथ ही 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी। वर्ष 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा। डाकघरों में ATM की सुविधा उपलब्ध होगी।'
वर्ष 2022-23 में 80 लाख नए घरों का होगा निर्माण
वित्त मंत्री ने कहा, 'साल 2022-23 में 80 लाख नए घरों का निर्माण होगा। इसके तहत 48,000 करोड़ रुपए की राशि आवंटित होगी। नए घरों के लिए शहरी क्षेत्रों में ज्यादा राशि आवंटित की जाएगी। साथ ही, ग्रामीण इलाकों के लिए आधुनिक घरों का निर्माण किया जाएगा।'
अब मुख्य बातें
-केन-बेतवा प्रोजेक्ट के लिए 14,00 करोड़ रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
-सरकार 400 वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन अगले 3 साल में किया जाएगा।
-पीपीपी (PPP) मॉडल के जरिए रेलवे के गुड्स सेक्टर का विस्तार होगा।
-साथ ही, 750 नई ई-लैब्स बनाई जाएंगी। इनके जरिए टेस्टिंग पर जोर दिया जाएगा।
-इस साल से चिप लगे पासपोर्ट आ जाएंगे।