Sona Chandi Ka Bhav: फटाफट खरीद लीजिए आज सोना चांदी, दामों में आई जोरदार गिरावट, जानें नए रेट्स
Sona Chandi Ka Bhav: लखनऊ सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। शहर में 24 कैरेट सोना 160 रुपये टूटा है।;
Sona Chandi Ka Bhav: यूपी सर्राफा बाजार में 06 फरवरी को कीमती आभूषण सोना चांदी के नए रेट्स जारी हो गए हैं। मंगलवार को जनता को सोन चांदी के भाव से राहत मिली है। आज प्रदेश में सोने के दाम में 100 रुपये से अधिक की गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी के दाम में 300 रुपये की कमी आई है। अगर आप आज सोना चांदी लेने जा रहे हैं तो फटाफट इसको ले लीजिए, कहीं ऐसा न हो कि कीमती आभूषण के भाव बढ़ जाएं। जानिए आपके शहर में किस भाव पर सोना चांदी बिक रहा है?
सोना 100 रुपये से अधिक हुआ सस्ता
लखनऊ सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। शहर में 24 कैरेट सोना 160 रुपये टूटा है। उसके बाद यह 63,370 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा 22 कैरेट सोने के भाव में भी कमी आई है और यह 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। गिरावट के बाद यह 58,100 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को बाजार में गोल्ड के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। तब 24 कैरेट सोना 63,530 रुपये 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,250 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार किया।
चांदी 300 रुपये टूटी
लखनऊ सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के साथ चांदी के भी दाम गिरे हैं। शहर में आज चांदी 700 रुपए टूटी है। इसके बाद यह 75,200 रुपये किलो पर आ गई है। इससे पहले सोमवार को चांदी के दाम स्थिर रहे थे और यह 75,500 रुपये किलो ट्रेंड कर रहे थे। रविवार को इसमें 1000 रुपये की गिरावट आई थी और यह 75,500 रुपये किलो पर आ गई थी।
अन्य शहर में सोने का भाव
कानपुर
58,100 (22 कैरट)
63,370 (24 कैरट)
आगरा
58,100 (22 कैरट)
63,370 (24 कैरट)
नोएडा
58,100 (22 कैरट)
63,370 (24 कैरट)
गाजियाबाद
58,100 (22 कैरट)
63,370 (24 कैरट)
वाराणसी
58,100 (22 कैरट)
63,370 (24 कैरट)
मथुरा
58,100 (22 कैरट)
63,370 (24 कैरट)
जानिए कैसे तय होते हैं आपके गोल्ड के दाम?
सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव कई चीजों की वजह से आता है। इसमें ज्वैलर्स के इनपुट, दुनिया भर में सोने की मांग, मुद्रा मूल्यों में भिन्नता, वर्तमान ब्याज दरें और सरकारी नियम शामिल होते हैं। इसके अलावा वैश्विक आर्थिक स्थितियां और अमेरिकी डॉलर की मजबूती भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों को प्रभावित करती हैं। बता दें कि सर्राफा बाजार में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं।