UP Gold Silver Price Today: यूपी में लगातार दूसरे दिन भी गिरे सोने चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट्स

UP Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार से सोने के भाव की जानकारी घर बैठे भी मालूम कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।

Update: 2023-04-11 08:22 GMT
UP Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया)

UP Gold Silver Price Today 11 April 2023: बीत कई दिनों तेजी पर रहने के बाद अब कीमती आभूषण के भाव में हल्की गिरावट आना शुरू हो गया है, जो कि लोगों के लिए काफी राहत का विषय है, क्योंकि शादियों के सीजन की शुरुआत होने वाले है और ऐसे में लोगों कीमत आभूषण की खरीदारी करते हैं। यूपी सर्राफा बाजार में 11 अप्रैल, 2023 को सोना चांदी के ताजा भाव जारी हो गए हैं। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रदेश में सोना चांदी के भाव में गिरावट आई है। इससे पहले सोमवार को भी लोगों को कीमती आभूषण के भाव से लोगों को राहत मिली थी। सूबे में आज सोना 430 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ तो वहीं चांदी 300 रुपये प्रतिकिलो टूटी है। ऐसे में आज का दिन सोना चांदी को खरीदने के लिए सबसे मुफीद है, क्योंकि दोनों आभूषण के भाव कम हुए हैं।

लखनऊ में सोने का भाव

सर्राफा बाजार के अनुसार, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 24 और 22 कैरेट दोनों सोने के भाव में गिरावट आई है। 24 कैरेट सोना 430 रुपए गिरकर 60,580 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोना 390 रुपये कम होकर 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले सोमवार को शहर में 24 कैरेट का भाव 60,010 रुपए पर और 22 कैरेट सोने का भाव 55,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

लखनऊ में चांदी का भाव

सर्राफा बाजार के मुताबिक, लखनऊ में सोने की तरह चांदी के भाव भी गिरावट आई है। मंगलवार को शहर में चांदी के भाव में 300 रुपए की कमी आई है। इसके बाद 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 76,300 रुपये प्रतिकिलो पर है। इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश में चांदी के भाव कम हुए थे।

अन्य शहर में सोना का रेट्स

कानपुर

55,550 (22 कैरट)

60,580 (24 कैरट)

आगरा

55,550 (22 कैरट)

60,580 (24 कैरट)

नोएडा

55,550 (22 कैरट)

60,580 (24 कैरट)

गाजियाबाद

55,550 (22 कैरट)

60,580 (24 कैरट)

वाराणसी

55,550 (22 कैरट)

60,580 (24 कैरट)

मथुरा

55,550 (22 कैरट)

60,580 (24 कैरट)

सोना लेते वक्त इन बातों का दें ध्यान

यूपी सहित घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के जारी भाव सांकेतिक होते हैं। इन भाव में न तो जीएसटी जोड़ा होता है और न ही किसी भी प्रकार कोई अन्य चार्ज एड होता है। कीमती आभूषण का सटीक भाव पता करने के लिए लोगों को सर्राफा बाजार से संपर्क करना पड़ेगा। इसके अलावा सोना खरीदते वक्त एक बात को ध्यान में रखें कि हॉलमार्क जरूर देखें, क्योंकि हॉलमार्क सोने की शुद्धता व असलियत की पहचान होती है। इसके अलावा सोने की शुद्धता पता करने के लिए केंद्र सरकार ने एक एप बनाया है। बीआईएस केयर एप से सोने की शुद्धता पता कर सकते हैं।

घर बैठे ऐसे जानें सोने का भाव

सर्राफा बाजार से सोने के भाव की जानकारी घर बैठे भी मालूम कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के लेटेस्ट भाव आ जाएंगे।

Tags:    

Similar News