Air India-Vistara Merger: विस्तारा एयरलाइंस और एयर इंडिया का होगा मर्जर, टाटा ग्रुप ने की घोषणा
Vistara Merger: अधिग्रहण पूरा होने के बाद टाटा के पास एआई-विस्तारा-एआई एक्सप्रेस-एयरएशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त इकाई में 97.9% हिस्सेदारी होगी।;
Vistara Merger: एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में विस्तारा एयरलाइन का विलय होगा। टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने मंगलवार को घोषणा की है कि विस्तारा एयरलाइंस को मार्च 2024 तक एयर इंडिया में विलय हो जाएगा। यह वियल पूरा होते ही सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड लेन-देन के हिस्से के रूप में एयर इंडिया में 250 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा।
एयर इंडिया में विस्तारा एयरलाइन का अधिग्रहण पूरा होने के बाद टाटा के पास एआई-विस्तारा-एआई एक्सप्रेस-एयरएशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एएआईपीएल) की संयुक्त इकाई में 97.9% हिस्सेदारी होगी और शेष 25.1% हिस्सेदारी एसआईए की होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनका लक्ष्य मार्च 2024 तक यह विलय को पूरा करना है। दरअसल, वित्त वर्ष 2022-23 व वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़े हुए एयर इंडिया के ग्रोथ को देखते हुए टाटा ग्रुप और एसआईए अतिरिक्त पूंजी लगाने के लिए सहमत हुए हैं। SIA ने कहा कि वह इस निवेश को अपने आंतरिक नकदी संसाधनों से पूरा करना चाहती है, जो 30 सितंबर 2022 तक सिंगापुर में 17.5 बिलियन डॉलर था।
विलय एयर इंडिया के लिए साबित होगा मील का पत्थर
इस विलय की घोषणा के बाद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का एक बयान आया। इस बयान में कहा कि विस्तारा और एयर इंडिया का विलय एयर इंडिया को वास्तव में विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ग्राहकों शानदार सफर कराने के लिए एयर इंडिया को बदल रहे हैं। परिवर्तन के हिस्से के रूप में एयर इंडिया अपने नेटवर्क और बेड़े दोनों को बढ़ाने, अपने ग्राहक प्रस्ताव को सुधारने, सुरक्षा, विश्वसनीयता और समय पर प्रदर्शन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हम एक मजबूत एयर इंडिया बनाने के अवसर से उत्साहित हैं, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर पूर्ण सेवा और कम लागत वाली हवाई सेवा प्रदान करेगी। हम सिंगापुर एयरलाइंस को उनकी निरंतर साझेदारी के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।
मौजूदा समय कंपनी के पास इतने हैं एयरक्राफ्ट
आपको बता दें कि एयर इंडिया (एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया सहित) और विस्तारा के पास कुल 218 वाइडबॉडी और नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट हैं। यह एयरक्राफ्ट 38 इंटरनेशनल और घरेलू हवाई सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस विलय के बाद एयर इंडिया पूर्ण-सेवा और कम लागत वाली यात्री सेवाओं को संचालित करने वाला एकमात्र भारतीय एयरलाइन समूह होगा।