लखपति बने एक दिन में: वेडिंग सीजन में शुरू करें ये बिजनेस, होगी जमकर कमाई

इसमें थीम का चयन से लेकर कई विक्रेताओं के साथ समन्वय और विवाह करने जा रहे जोड़े व परिवारों के साथ कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर निभाते हैं।;

Update:2020-12-10 10:07 IST
लखपति बने एक दिन में: वेडिंग सीजन में शुरू करें ये बिजनेस, होगी जमकर कमाई

नई दिल्ली: आजकल शादियों का सीजन चल रहा है । और आप इस वेडिंग सीजन आप कुछ करने की सोच रहे है और आप क्रिएटिव हैं और कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं तो देर किस बात की। जानते हैं इस सीजन कैसे अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस समय वेडिंग इंडस्ट्री का मार्केट करीब 50 बिलियन डॉलर का है। देशभर में फैली महामारी का भी इस पर असर नहीं दिखाई दे रहा क्योंकि आज के समय में हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है तो ऐसे में वेडिंग इंवेट प्लानर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज के समय में यह बेहतर करियर ऑप्शन बन कर सामने आया है।

 

वैसे एक समय था जब लोगों की शादी रिश्तेदार, पंडित जी शादी कराते थे अब मैरिज ब्यूरों ये काम कर रहे है। वैसे आज के टाइम में इस बिजनेस को करने के लिए आप कई तरह के कोर्स भी कर सकते हैं। आप डिप्लोमा इन वेडिंग प्लानिंग कर सकते हैं। इसके अलावा सर्टिफिकेट कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट कर सकते हैं।

वेडिंग प्लानर

इस फील्ड में आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। शादी को आजकल पूरी तरह प्लान करके आयोजित किया जाता है। इसमें थीम का चयन से लेकर कई विक्रेताओं के साथ समन्वय और विवाह करने जा रहे जोड़े व परिवारों के साथ कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर निभाते हैं। इसमें करियर बनाने के लिए उम्मीदवार को प्रोफेशनल स्क‍िल के साथ-साथ मल्टी टास्क‍िंग, क्व‍िक डिसिजन जैसे गुण होने चाहिए।

यह पढ़ें...फिलहाल ग्रामीण उद्योग से 80000 करोड़ का टर्नओवर, अगले दो सालों में 5 लाख करोड़ करने की योजना: गडकरी

 

जिम्मेदारी और खर्च दे

आपको बता दें वेडिंग प्लानर को आपकी शादी की पूरी जिम्मेदारी और खर्च दे दिया जाता है, जिसमें वह थीम के आधार पर आपकी शादी कराते हैं और अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। इसके लिए उनके पास एक अच्छा टीम लीडर होता है। इसमें लोग वेतन लेने से शुरू करते हैं, लेकिन कुछ वर्षों के अनुभव के बाद प्रति माह एक लाख तक कमा सकते हैं।

 

यह पढ़ें...जम्मू-कश्मीर: डीडीसी चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग शुरू, 37 सीटों के लिए डाले जा रहे मतदान

मार्केटिंग कॉस्ट

अगर आप चाहते है की खुद की एक कंपनी बनाई जाए जिसमे पूरी टीम मिलकर काम करे तो इसके लिए ज्यादा हो सकता है और सब कुछ करने के बाद मार्केटिंग कॉस्ट भी ज्यादा आ सकती है। इसके लिए आपको करीब 5 से 10 लाख तक स्टार्टिंग इन्वेस्टमेंट लग सकता है. इसके अलावा आपको अपनी मार्केटिंग में करने भी रुपए खर्च करने होंगे।

Tags:    

Similar News