Yogi Sarkar ke sade char saal: अमूमन किसी सरकार की उपलब्धियों की रिपोर्ट और उस पर चर्चा हर साल होती है। लेकिन उससे हटकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल के काम की चर्चा (yogi sarkar ke sade char saal ) हो रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि जब इस सरकार के चार साल पूरे हुए थे तब कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम पर थी। इस कारण राज्य सरकार किसी तरह के कार्यक्रम करने से बचती रही।