नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री चयन को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। कांग्रेस विधायक दल की कल शाम पांच बजे हुई बैठक में चरनजीत सिंह चन्नी को अपना नेता चुना है। विधायकों का समर्थन पत्र चन्नी ने राज्यपाल को सौंप दिया है। इसके बाद राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए कल दिन में 11 बजे का समय दिया है। चन्नी ने कहा है कि कल शपथ ग्रहण के बाद वह मीडिया से बात करेंगे। इससे पहले बताया गया था कि सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम पंजाब कांग्रेस ने अप्रूव करके पार्टी हाईकमान को भेजा था लेकिन पार्टी हाईकमान ने इस फैसले को पलटते हुए चरनजीत सिंह चन्नी के नाम का एलान कर दिया है। अब उनका मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है।