BPSC Admit Card 2022: आज जारी होगा BPSC 67th कंबाइंड प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
BPSC Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग आज 67वें प्रीलिम्स प्रारंभिक परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी करेगा। सुबह 10 बजे से उम्मीदवार BPSC की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।;
BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 : 8 मई को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) 67वें प्रीलिम्स प्रारंभिक परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड आज बिहार लोक सेवा आयोग जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 (CCE 2022) के लिए आवेदन किया है वे सभी आज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड (BPSC 67th Prelims Admit Card Download) करने लिए 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे के आसपास बिहार लोक सेवा आयोग लिंक उपलब्ध करा देगा। लोक सेवा आयोग द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक उपलब्ध कराए जाने के बाद, पंजीकृत उम्मीदवार बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
बीपीएससी द्वारा एडमिट कार्ड अपलोड किए जाने के बाद उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर BPSC 67th Combined Prelims Admit Card' लिंक पर क्लिक करें
- पेज खुल जाने के बाद अपना लॉगइन रिटेल यूजर नेम और पासवर्ड डालें तथा सबमिट बटन प्रेस करें।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट करवा लें।
- परीक्षा के वक्त परीक्षा कक्ष में जाने के लिए आपसे प्रवेश पत्र का हार्ड कॉपी मांगा जाएगा।
कब होगी परीक्षा
बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा (BPSC Combined Preliminary Entrance Exam 2022) का आयोजन इस बार 8 मई 2022 को किया गया है। बता दें इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में कुल 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 8 मई को यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच आयोजित होगा। गौरतलब है कि प्रारंभ में बीपीएससी 67 वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 12 दिसंबर, 2021 को आयोजित होने वाली थी। हालांकि, इसे 23 जनवरी, 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। फिर, परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 7 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।