CLAT 2022 Exam Date: क्लैट- 2022 एग्जाम की डेट शीट जारी, पहली बार साल में दो बार होगी परीक्षा, देखें डिटेल्स

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (Consortium of National Law University) ने आगामी CLAT परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2022 प्रवेश परीक्षा अगले साल (वर्ष 2022) में दो बार आयोजित की जाएगी।;

Update:2021-11-15 12:38 IST

CLAT 2022 Exam Date: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (Consortium of National Law University) ने आगामी CLAT परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2022 प्रवेश परीक्षा अगले साल (वर्ष 2022) में दो बार आयोजित की जाएगी। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 (CLAT-2022) 8 मई को आयोजित किया जाएगा। जबकि, CLAT-2023 की परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित होगी। बता दें, कि यह पहली बार है जब दो अलग-अलग सालों की CLAT परीक्षाएं एक ही वर्ष में आयोजित की जाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोफेसर फैजान मुस्तफा की अध्यक्षता में नाला साल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में एक बैठक हुई थी। जिसमें पहली बार वर्ष 2022 में दो बार क्लैट एग्जाम का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। क्लैट 2022 (CLAT 2022) के पहले चरण का आयोजन 8 मई को और दूसरे चरण 18 दिसंबर को आयोजित होगा। 

CLAT 2022 परीक्षा में होंगे बदलाव

कार्यकारी समिति (executive committee) और साधारण निकाय (General body) की बैठक में क्लैट 2022 (CLAT 2022) परीक्षा के लिए कुछ अन्य बदलावों का फैसला किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है ये बदलाव अभ्यर्थियों के लिए पहले से अधिक सहयोगी होंगे। इस बैठक में हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर (Hidayatullah National Law University) के वॉयस चांसलर (वीसी) विवेकानंद को क्लैट 2022 परीक्षा के लिए कन्वीनर चुना गया है।

अनारक्षित श्रेणी की घटीकाउंसलिंग की फीस   

कंसोर्टियम ने अनारक्षित श्रेणी (Unreserved category) के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग की फीस 50,000 रुपए से कम करके 30,000 रुपए कर दिया गया है। जबकि, अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), ओबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस,पीडब्ल्यूडी तथा अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग फीस 20,000 रुपए करने का फैसला लिया गया है।

स्टूडेंट्स की डिटेल्स किसी से नहीं होगी साझा

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम यानी सीएनएलयू ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अभ्यर्थियों की डिटेल किसी भी विश्वविद्यालय या किसी थर्ड पार्टी से साझा न करने का फैसला किया है। हालांकि, यदि उम्मीदवार की तरफ से डिटेल साझा करने की सहमति दी जाती है, तभी एग्जामिनेशन बॉडी द्वारा उनके विवरण संस्थान को दिए जाएंगे।  

Tags:    

Similar News