CTET Admit Card 2021 : आज जारी हो सकता है प्रवेश पत्र, 16 दिसंबर से शुरू होगी सीबीएसई सीटेट परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) या सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET 2021 (सीटेट) के प्रवेश पत्र (Admit Card) आज 11 दिसंबर 2021 को जारी हो सकते हैं।;

Update:2021-12-11 06:37 IST

CTET Admit Card 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) या सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET 2021 (सीटेट) के प्रवेश पत्र (Admit Card) आज 11 दिसंबर 2021 को जारी हो सकते हैं। उम्मीदवार की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर अपने प्रवेश-पत्र (Admit Card) को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, कि CTET 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2021 के दौरान होगा।

सीटेट (CTET 2021) में आवेदन कर चुके सभी अभ्यर्थियों को स्पष्ट रूप से कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों (Guidelines) का पालन करना अनिवार्य है। इस संबंध में प्रवेश पत्र पर भी निर्देश अंकित होंगे। गौरतलब है, कि कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' देश में दस्तक दे चुका है। उसी के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सीटेट (CTET 2021) कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer based exam) होगी।

सीटेट (CTET 2021) अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश:

-जानकारी के अनुसार, सीटेट (CTET 2021) प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ कोरोना वैक्सीनेशन का स्व प्रमाणीकरण पत्र ((self declaration form) भी जारी किया जाएगा।

-जिन उम्मीदवारों को अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें नेगेटिव आरटी पीसीआर (RT PCR) टेस्ट रिपोर्ट के साथ परीक्षा केंद्रों में आने की अनुमति मिल सकती है।

-प्रवेश पत्र पर कोरोना संबंधी गाइडलाइन के पालन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

-अभ्यर्थी कोरोना संबंधी गाइडलाइन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

-परीक्षार्थियों को सामाजिक दूरी (Social distancing) का पालन करना जरूरी होगा।

-परीक्षा केंद्रों में तय समय से एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी होगा। देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

-सीटेट (CTET 2021) परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर, 2021 से कई चरणों में आयोजित होगा।

-इसी के आधार पर प्रवेश पत्र भी अलग-अलग चरणों में जारी किए जाएंगे।

सीटेट (CTET 2021) परीक्षा 2021 के प्रवेश-पत्र ऐसे करें डाउनलोड:

-उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।

-प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी होते ही सीटेट परीक्षा 2021 का लिंक सक्रिय (Active) हो जाएगा।

-अब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें।

-लॉग इन के बाद आपको प्रवेश-पत्र (Admit Card) दिखने लगेगा।

-अब आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

सीटेट (CTET 2021) परीक्षा 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें :

-कब होगी प्रवेश परीक्षा -- 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022

-परीक्षा के परिणाम कब होंगे जारी-- 15 फरवरी, 2022 (संभावित)

-विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार ऊपर दिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।   

Tags:    

Similar News