DU PG Merit List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगा पीजी की पहली मेरिट लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम

दिल्ली यूनिवर्सिटी या डीयू (DU) के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। क्योंकि, दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आज (17 नवंबर को) पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Update: 2021-11-17 06:55 GMT

दिल्ली यूनिवर्सिटी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

DU PG Merit List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी या डीयू (DU) के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज (Post Graduation courses) में दाखिले का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। क्योंकि, दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से पीजी कोर्स (PG Course) में दाखिले के लिए आज (17 नवंबर 2021 को) पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट के तहत डीयू में दाखिला प्रक्रिया कल गुरुवार (18 नवंबर 2021) से शुरू हो जाएगी जो 22 नवंबर तक चलेगी। छात्र चाहें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट?

स्टेप 1 - अभ्यर्थी सबसे पहले DU की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करें।

स्टेप 2- अब आप होम पेज पर DU PG First Merit List 2021 पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट आ जाएगी।

स्टेप 4- अब आप Ctrl+F को दबाएं और अपना नाम या रोल नंबर टाइप कर सर्च पर क्लिक करें।

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपको दिख जाएगा।

दाखिला प्रक्रिया क्या है?

-पहली मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन प्रोसेस 18 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 तक चलेगी।

-छात्र के आवेदन देने के बाद डीयू के अलग-अलग विभाग और कॉलेज 18 से 22 नवंबर के बीच आपके आवेदन को वेरीफाई करेंगे।

-आवेदन वेरीफाई होने के बाद ही एडमिशन के लिए अप्रूव किया जायेगा।

-जिन छात्रों का एडमिशन अप्रूव होगा, उन्हें 23 नवंबर 2021 तक फीस जमा करानी होगी।

-पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट 26 नवंबर 2021 को जारी होगी

-दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन प्रक्रिया 27 से 30 नवंबर 2021 तक चलेगी।

-स्टूडेंट्स 01 दिसंबर 2021 तक फीस जमा कर सकेंगे।

-तीसरी मेरिट लिस्ट 03 दिसंबर 2021 को जारी होगी।

-इस बार पीजी कोर्स में दाखिले के लिए 1,83,815 छात्रों ने आवेदन किए हैं। 

Tags:    

Similar News