DU Recruitment 2021: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बंपर वैकेंसी, आवेदन की बढ़ गई तारीख, देखें किस विषय में कितने पद

दिल्ली विश्वविद्यालय ((Delhi University) यानी डीयू (DU) ने विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्तियां करने जा रही है। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2021 थी।

Update: 2021-11-23 07:08 GMT

दिल्ली यूनिवर्सिटी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

DU Recruitment 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ((Delhi University) यानी डीयू (DU) ने विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्तियां करने जा रही है। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2021 थी। जिसे अब 15 दिनों के लिए आगे बढ़ाकर 07 दिसंबर, 2021 तक कर दिया गया है।

इसलिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को एक और मौका मिल गया है। अगर आप अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो यह सुनहरा अवसर आपके लिए ही है। कैंडिडेट, डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट rec.uod.ac.in पर विजिट कर 07 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, कि Delhi University में कुल रिक्त पदों की संख्या 251 है। जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

DU Recruitment 2021: क्या है चयन प्रक्रिया?

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू (Interview) के जरिए होगा। कोई भी इच्छुक उम्मीदवार  इस भर्ती से संबंधित विशेष जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकता है।

DU Recruitment 2021: आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professor) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। परीक्षा में अभ्यर्थी का कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पीएचडी की भी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा यूजीसी नेट क्वालीफाई होना भी जरूरी है।

DU Recruitment 2021: किस विषय में कितने खाली पद? 

-हिंदी में 19 पद। 

-इतिहास में 01 पद। 

-इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेटिक्स एंड कम्युनिकेशन में 01 पद 

-लॉ (कानून) में 19 पद।

-लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में 02 पद 

-लिंग्विस्टिक्स में 04 पद 

-मैनेजमेंट स्टडीज-29

-बुद्धिस्ट स्टडीज (बौद्ध अध्ययन में 06 पद

-केमिस्ट्री में 14 पद 

-क्लस्टर इनोवेशन सेंटर में 02 पद 

-कॉमर्स में 17 पद 

-अफ्रीकन स्टडीज में 01 पद

-एंथ्रोपोलॉजी में 01 पद  

-बायो-फिजिक्स में 02 पद 

-बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) में 03 पद 

-ईस्ट एशियन स्टडीज में 07 पद

-एजुकेशन में 02 पद 

-इलेक्ट्रॉनिक साइंस में 02 पद 

-अंग्रेजी में 04 पद 

-फाइनेंस एंड बिजनेस इकोनॉमिक्स में 04 पद

-जियोग्राफी में 02 पद 

-जियोलॉजी में 02 पद 

-साइकोलॉजी में 06

-पंजाबी में 01 पद

-स्लेवोनिक एंड फिनो यूनियन स्टडीज में 07 पद 

-सोशियोलॉजी (समाजशास्त्र) में 04 पद 

-स्टैटिक्स में 05 पद 

-वुमन स्टडीज में 01 पद

-जर्मेनिक एंड रोमांस स्टडीज में 14 पद 

-मैथमेटिक्स में 02 पद 

मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज एंड लिटरेरी स्टडीज में 11 पद 

-म्यूजिक में 16 पद

-ऑपरेशनल रिसर्च में 03 पद 

-फारसी भाषा में 02 पद 

-फिलॉसफी में 02 पद

-फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स में 17 पद 

-प्लांट मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में 02 पद 

-पॉलिटिकल साइंस में 16 पद 

Tags:    

Similar News