IBPS RRB में पाएं Sarkari Naukri: IBPS में 8106 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, अच्छी सैलरी के लिए जल्द करें आवेदन

आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट- मल्टीपल(क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II (Officer Scale II) तथा III के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Written By :  aman
Update: 2022-06-20 12:02 GMT

IBPS RRB Recruitment 2022 (फाइल फोटो)

IBPS RRB Recruitment 2022 : बैंकिंग क्षेत्र की नौकरी के लिए के लिए प्रति वर्ष लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इनका सपना सरकारी नौकरी हासिल करना और बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ना है। अगर, आप भी ऐसे युवाओं में ही हैं तो बैंक (Bank Jobs) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का सुनहरा अवसर आपके पास है।

इसके लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) या आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिस असिस्टेंट- मल्टीपल(क्लर्क) (Office Assistant- Multiple- Clerk) और ऑफिसर स्केल II (Officer Scale II) तथा III के पदों (IBPS RRB Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

27 जून 2022 है आखिरी तारीख

अतः जो भी उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं, वे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। IBPS RRB Recruitment 2022 के इन रिक्त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 जून 2022 है।

8,106 पदों पर होगी भर्ती

इसके अलावा अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक https://www.ibps.in/crp-rrb-xi/ पर क्लिक कर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, इस लिंक https://www.ibps.in/wp-content/uploads/RRB_XI_ADVT.pdf के जरिए भी IBPS RRB Recruitment 2022 ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 8,106 पद भरे जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

- ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तिथि- 07 जून 2022

- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 27 जून 2022

IBPS RRB Recruitment 2022 के लिए कितनी हैं रिक्तियां :

- ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपल)/लिपिक, ऑफिसर स्केल- I, II,III (Officer Scale-I, II,III)

कितनी चाहिए योग्यता?

- अभ्यर्थियों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा :

- ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपल) (Office Assistant (Multiple) के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए।

- ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) (Officer Scale-III (Senior Manager) - 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम

- ऑफिसर स्केल- II (प्रबंधक) (Officer Scale-II (Manager) - 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम

- ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) (Officer Scale-I (Assistant Manager) - 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News