Bank Recruitment: इस बैंक ने निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने कुल 6 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।;

Newstrack Network :  Newstrack - Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-04-21 15:02 IST
Bank Recruitment: इस बैंक ने निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Bank Job(Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

IDBI Bank Recruitment 2021: बैंक में काम करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने विभिन्न रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

दरअसल, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ने कुल 6 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक के अधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बैंक उन्हीं आवेदनों को स्वीकार करेगा, जिनका आवेदन- पत्र बैंक के नियमानुसार होगा। गलती या कमी होने के कारण आवेदन-पत्र को रद्द कर दिया जाएगा।

पदों के नाम

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) जिन 6 पदों पर वैकेंसी निकाली है, उन पदों के नाम इस प्रकार है- उप मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (2 पद), चीफ डाटा ऑफिसर (1 पद), हेड- कार्यक्रम प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी (1 पद), पोस्ट चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (1 पद ) और हेड डिजिटल बैंकिंग (1 पद)।

IDBI Bank Recruitment 2021 (Photo- Social Media)

आवेदन की तिथि व आयु-सीमा

इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते है वो बैंक के अधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 3 मई 2021 तक है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए

शैक्षणिक योग्यता-

एमसीए (MCA), मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।

आईटी (IT) क्षेत्र में 18 साल का अनुभव।

Tags:    

Similar News