Indian Air Force Recruitment: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस दिन से शुरू होंगे AFCAT के लिए आवेदन

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update: 2021-05-26 13:27 GMT

Indian Air Force Recruitment 2021: एयर फोर्स में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT baitch 02/2021) के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार जुलाई 2022 में शुरू होने वाले कोर्सेस की कुल 334 रिक्तियों के लिए वायु सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (Indian Air Force Recruitment) का आयोजन किया जाएगा।

इसमें फ्लाईंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में कमीशन अधिकारी के तौर पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आपको बता दें कि वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसकी पहली परीक्षा फरवरी में होती है, जबकि दूसरी परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाती है। आईये जानते हैं सभी डिटेल्स -

आवेदन से 1 से 30 जून तक

इच्छुक उम्मीदवार एयर फोर्स के भर्ती से पोर्टल, careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म (Online application form) के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। एएफकैट बैच 02/2021 आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होनी है और उम्मीदवार 30 जून 2021 तक अपना एएफकैट बैच 02/2021 अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 01 जून 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 जून 2021

पदों का विवरण

AFCAT एंट्री - 306 के लिए कुल पद

NCC स्पेशल एंट्री - अभी जारी किया जाना बाकी है

मेट्रोलॉजी एंट्री - 28 पद

कुल पद- 334

आवेदन शुल्क 

AFCAT एंट्री के लिए- 250 रुपये

एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं

मेट्रोलॉजी एंट्री के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं

आयु सीमा

AFCAT एंट्री- 20 वर्ष से 26 वर्ष तक

AFCAT एंट्री फ्लाइंग ब्रांच- 20 वर्ष से 24 वर्ष तक

NCC स्पेशल एंट्री- 20 वर्ष से 24 वर्ष तक

मेट्रोलॉजी एंट्री- 20 वर्ष से 26 वर्ष तक

वेतनमान

Indian Air Force में चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 10 के मुताबिक 56100 रुपये प्रति माह से लेकर 110700 रुपये प्रति माह तक वेतन के रूप में प्राप्त होगा। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और शारिरिक दक्षता के आधार पर होगा। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

Tags:    

Similar News