MPTET : जल्दी करें, मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की अप्लीकेशन विंडो आज से फिर खुल रही, इन्हें फिर से आवेदन की जरूरत नहीं
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अब तक आवेदन नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड आज यानी 14 दिसंबर 2021 से एप्लीकेशन विंडो दोबारा खोल रहा है।
MPTET : मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या (MPTET) के लिए अब तक आवेदन नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड या Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) आज यानी 14 दिसंबर 2021 से एप्लीकेशन विंडो (application Window) दोबारा खोल रहा है।
एमपीटीईटी (MPTET) के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) 28 दिसंबर 2021 तक किया जा सकता है। एमपीटीईटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन (Apply Online) रखी गई है। कैंडिडेट एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा मार्च 2022 में
बता दें, कि MPTET 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते साल जनवरी-फरवरी 2020 में हुई थी। अब इसकी परीक्षा मार्च 2022 में होनी है। लेकिन, जनजातीय कार्य विभाग से मिले प्रस्ताव के मुताबिक, उनके विभाग के खाली प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए भी पात्रता परीक्षा होनी है। ऐसे में दोनों विभागों जिनमें स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के तहत प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
दोबारा या पुन: आवेदन की आवश्यकता नहीं
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड या MPPEB ने इस संबंध में कहा है, कि जिन अभ्यर्थियों ने जनवरी-फरवरी 2020 में आवेदन किया है, उन्हें पुन: आवेदन की आवश्यकता नहीं है। अर्थात, जो आवेदन पहले भरे गए हैं, वह दोनों विभागों के लिए मान्य होंगे।
अभ्यर्थी की उम्र सीमा
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बरता गया है कि आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।