NEET-SS 2021 Exam Date: जारी हुआ शेड्यूल, जानें 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कब से
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने NEET-SS (नीट-सुपर स्पेशियलिटी) की परीक्षा मौजूदा एकेडमिक ईयर में पुराने पैटर्न पर कराने को राजी हुई है।
NEET-SS 2021 Exam Date: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि 'नीट' सुपर स्पेशियलिटी (NEET-SS) की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के परामर्श के बाद तिथि की घोषणा की। जारी शेड्यूल के अनुसार, NEET-SS 2021 की परीक्षा अब 10 जनवरी, 2022 को आयोजित होगी। आवेदन विंडो 1 नवंबर, 2021 की दोपहर 3 बजे फिर से खोली जाएगी, जो 22 नवंबर, 2021 की रात 11:55 बजे बंद होगा।
बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने NEET-SS (नीट-सुपर स्पेशियलिटी) की परीक्षा मौजूदा एकेडमिक ईयर में पुराने पैटर्न पर कराने को राजी हुई है। बुधवार को सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा था कि इस वर्ष NEET-SS परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित होगी। लेकिन अगले सत्र (2022-23) से यह परीक्षा के नए पैटर्न पर होगी। सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्न की पीठ ने मामले की सुनवाई की। इस दौरान सरकारी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी की दलीलों को रिकॉर्ड में रखा गया और छात्रों की लंबित याचिकाओं का निपटान किया। केंद्र सरकार ने पुराने पैटर्न से परीक्षा के आयोजन के लिए दो महीने का समय मांगा है।
उम्मीदवार इस बात पर विशेष ध्यान दें
NEET-SS 2021 के लिए वर्तमान में चल रही पंजीकरण प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। यह 1 नवंबर, 2021 से एक बार फिर शुरू होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को विशेष ध्यान इस ओर देना है कि रजिस्ट्रेशन के इस दौर में, जिन्होंने पहले ही अपने आवेदन जमा कर दिए हैं, वे उन्हें संपादित (एडिट) कर सकेंगे। NEET-SS 2021 की जारी आधिकारिक अधिसूचना में साफ लिखा गया है कि जिन कैंडिडेट्स ने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है।एक से अधिक समूहों के लिए आवेदन करने के मामले में 4,250 रुपए से अधिक की परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें भुगतान किया गया अतिरिक्त परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
NEET-SS 2021 परीक्षा तिथि
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए पंजीकरण विंडो को फिर से खोलने की तिथि --1 नवंबर, 2021 दोपहर 3 बजे
-आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि --22 नवंबर, 2021 रात 11:55 बजे तक
-आवेदन में बदलाव करने की प्रारंभिक तिथि-- 1 से 7 दिसंबर, 2021
- आवेदन में बदलाव करने की अंतिम तिथि-- 20 से 23 दिसंबर, 2021
- NEET-SS 2021 प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-- 3 जनवरी, 2022
-NEET-SS 2021 परीक्षा --10 जनवरी, 2022
इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अपने तरीके में सुधार लाने और नीट-सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021 में किए गए बदलावों को वापस लेने पर निर्णय लेने का केंद्र को एक आखिरी मौका दिया था।
सुप्रीम कोर्ट की तल्ख़ टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट 41 स्नातकोत्तर डॉक्टरों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने कहा कि वह युवा डॉक्टरों को कुछ असंवेदनशील नौकरशाहों की दया पर नहीं छोड़ सकती। यह मामला युवा डॉक्टरों के भविष्य के लिए अहम है। ज्ञात हो कि NEET-SS एक पात्रता सह रैंकिंग परीक्षा है, जो विभिन्न डीएम/एसीएच और डीएनबी एसएस कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होती है।