Paramilitary Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए वेकैंसी, इतनी होगी सैलरी

केंद्रीय सशस्‍त्र बल (पैरामिलिट्री फोर्स) में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-08-21 13:46 IST

पैरामिलिट्री फोर्स में जॉब वेकैंसी (social media)

Paramilitary Recruitment 2021: केंद्रीय सशस्‍त्र बल (पैरामिलिट्री फोर्स) 2021 में भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। 10वीं पास युवक भी आवेदन कर सकते हैं। इस साल CRPF और NIA ko छोड़कर सुरक्षा बलों ने कांस्टेबल पद पर करीब 25,271 के लिए वेकैंसी निकली है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों पैरामिलिट्री फोर्स की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख

इच्छुक उम्मीदवार पैरामिलिट्री फोर्स के इन पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस बार 10% पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किए गए है। नोटिफिकेशन में कहा गया है की अगर आरक्षित पद पर कोई उम्मीदवार नहीं मिलता है, तो इन पदों पर सामान्य उम्मीदवारों से भर दिया जाएगा।

इन पदों पर निकली है वेकैंसी

सीमा सुरक्षा बल 7545 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 8464 पद, सशस्‍त्र सीमा बल (SSB) 3806 पद, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) 1431 पद, असम राइफल्‍स (AR) 3785 पद और स्‍पेशल सिक्‍योरिटी फोर्स (SSF) 240 पदों पर वेकैंसी निकाली गई है।

इतनी मिलेगी छूट

आवेदन करने वालों की आयु 18 साल से 23 साल की होनी चाहिए। वहीं, SC/ST, OBC और एक्स सर्विसमेन को 3 साल की छूट दी गई है। 

उम्मीदवारों में ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्‍यता 

इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं या 12वीं क्लास की परीक्षा पास सर्टिफिकेट होनी चाहिए। परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया की जाएगी। वहीं, चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 21,700 से 69,100 के बीच होगी। 

नोट कर लें ये तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्‍त 2021 (रात 11:30 बजे) तक है।
  • ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 2 सितंबर (रात 11:30 बजे) तक है।
  • ऑनलाइन चालान रिसीव करने की आखिर तारीख 4 सितंबर (रात 11:30 बजे) तक है।
  • बैंक में चालान के जरिए भुगतान की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2021 की है।
Tags:    

Similar News