Punjab Police Recruitment 2021: पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें आखिरी डेट

Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस ने सिपाही और SI के पदों के लिए वेकैंसी निकाली है..

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2021-09-10 10:28 GMT

पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती (social media)

Punjab Police Recruitment 2021: पुलिस विभाग में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब पुलिस (Punjab Police Recruitment 2021) ने सिपाही और SI के पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने यह भर्तियां टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर के तहत निकाली हैं। इसमें कुल 2,607 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

उम्मीदवारों में ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

  •  आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए 
  • अभ्यर्थी के पास डोमेन स्पेशलाइजेशन भी होना चाहिए।
  • कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास होना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी के पास संबंधी OSINT से एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  •  आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम उम्र की सीमा में SC, ST और BC वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी गई है।

उम्मीदवारों को इतनी देनी होगी आवेदन फीस

  • सब इंस्पेक्टर पद के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 2000 आवेदन फीस देना होगा। 
  •  SC, ST व BC वर्ग के अभ्यर्थियों को 1100 रुपए आवेदन फीस देना होगा।
  • कांस्टेबल पद के लिए सामान्य वर्ग को 1500 रुपए और SC/ST और BC वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में किया जाएगा

  • पहला चरणजेड (टेस्ट 1 और टेस्ट 2)
  • दूसरा चरण शारीरिक मापन परीक्षण, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और दस्तावेज जांच होगा।

निवेदन: आवेदन करने से पहलेे उम्मीदवाार  वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी पढ़ लें। दोस्तों देश दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News