Railway Apprentice Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1,664 पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है प्रोसेस
Railway Apprentice Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे या उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने अप्रेंटिस के 1,664 पदों पर भर्तियां निकाली थीं। इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 नवंबर, 2021 से शुरू भी हो चुकी है।
NCR Apprentice Recruitment 2021: क्या आप भी रेलवे से जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, बीते दिनों नॉर्थ सेंट्रल रेलवे या उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने अप्रेंटिस के 1,664 पदों पर भर्तियां निकाली थीं। इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 नवंबर, 2021 से शुरू भी हो चुकी है। अगर, आप आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण हैं या डिप्लोमा हासिल कर चुके हैं तो ऐसे अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। अतः यह मुफ्त में नहीं होगा।
NCR Apprentice Recruitment 2021: भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
-02 नवंबर, 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
-01 दिसंबर, 2021 तक इच्छुक आवेदन कर सकते हैं।
-01 दिसंबर, 2021 तक आवेदन शुल्क जमा की जा सकती है।
-इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा/मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख फिलहाल तय नहीं है।
-विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा?
-अप्रेंटिस के इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है।
-अभ्यर्थियों के पास सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
-वहीं, आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए।
-आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में रेलवे के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
कितना है आवेदन शुल्क?
-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
-इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग तथा सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।
-आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
-इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा।
-यहां अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक दोनों मिल जाएगा।