SBI PO Recruitment 2021: आवेदन प्रक्रिया शुरू, बनना चाहते हैं PO तो यहां सभी जानकारी आपके लिए

SBI PO Recruitment 2021: एसबीआई पीओ के लिए परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। पंजीकृत उम्मीदवारों की पुष्टि के बाद ही एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं।

Newstrack :  aman
Published By :  Shweta
Update:2021-10-08 16:54 IST

कॉन्सेप्ट फोटो सोशल मीडिया

SBI PO Recruitment 2021:  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हाल ही में 2,056 प्रोबेशनरी ऑफिसर यानि पीओ के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हुई है, जो 25 अक्टूबर, 2021 तक जारी रहेगी। बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार-समूह अभ्यास के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती करता है।

एसबीआई पीओ के लिए परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। पंजीकृत उम्मीदवारों की पुष्टि के बाद ही एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं। पीओ आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही अगले चरण की परीक्षा के लिए चुना जाता है। वर्तमान में, एसबीआई पीओ 2021 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें हम आज चयन की प्रक्रिया को समझाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इस पूरी जानकारी को जरूर पढ़ें।      

 ये हैं एसबीआई पीओ परीक्षा 2021 के पात्रता मानदंड

-एसबीआई पीओ की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

-अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

-उम्मीदवार नेपाल या भूटान का निवासी भी हो सकता है। 

-उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) होना अनिवार्य है। 

-सामान्य श्रेणी का कोई भी उम्मीदवार अधिकतम चार बार तक पीओ की परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है।

-वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार इस परीक्षा में अधिकतम सात बार तक सम्मिलित हो सकते हैं।

-आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु में छूट भी लागू है।

प्रारंभिक परीक्षा

-पीओ की प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टेस्ट के जरिए होती है। 

-यह अधिकतम 100 अंकों की होती है।

-प्रारंभिक परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है। ये हैं, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी। 

-प्रत्येक भाग के लिए 20 मिनट निर्धारित है। 

मुख्य परीक्षा

-अब बारी आती है, 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 50 अंकों की डिस्क्रिप्टिव टेस्ट की। 

-अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर डिस्क्रिप्टिव आंसर टाइप करना होगा।

-जबकि, ऑब्जेक्टिव टेस्ट की समय सीमा तीन घंटे की होती है।

-ऑब्जेक्टिव टेस्ट को चार भागों में बांटा गया है। ये हैं, रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस और इंग्लिश।

-वहीं, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट की समय सीमा 30 मिनट की होती है।

-डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में पत्र और निबंध लेखन शामिल होता है, जो कुल 50 अंकों का होता है। 

-इसके बाद इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज की बारी आती है। 

यह जानकारी है महत्वपूर्ण

-प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी भी होनी चाहिए।

-कोविड-19 महामारी की वजह से उम्मीदवारों को आवश्यक सामाजिक दूरी और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए, इंटरव्यू और समूह अभ्यास करवाए जा सकते हैं। 

-संभावना है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए केवल इंटरव्यू आयोजित किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यह परीक्षा कुल 50 अंकों की की होगी।

-अगर, इंटरव्यू और समूह अभ्यास आयोजित किए जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में इंटरव्यू के लिए कुल 30 अंक और समूह अभ्यास के लिए 20 अंक निर्धारित होंगे। 

एसबीआई पीओ चयन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण बिंदु: जिन्हें आपको जानना है जरूरी 

-एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं गिना जाएगा।

-केवल इंटरव्यू या साक्षात्कार और समूह अभ्यास में प्राप्त अंकों के साथ मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना अंतिम मेरिट सूची की तैयारी के दौरान की जाएगी।

-मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों (250 अंकों) को 75 अंकों और साक्षात्कार के अंकों (50 अंकों) को 25 अंकों से बदल दिया जाता है। 

-मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के परिवर्तित अंकों (100 में से) को मिलाकर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को newstrack.com ने सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई है। जिन उम्मीदवारों को अब तक किसी भी प्रकार का संशय या जानकारी का अभाव रहा होगा, उनकी जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए यह लेख तैयार किया गया है।

Tags:    

Similar News