SSC MTS Notification: एसएससी एमटीएस और हवलदार संयुक्त परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 3603 पदों पर भर्ती
SSC MTS Notification: कोरोना महामारी की वजह से देर हो चुकी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2021 को आयोग ने जारी कर दिया है।
SSC MTS Notification: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती, 2021 के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है। एमटीएस (MTS) के अलावा हवलदार (Havaldar) के पदों पर भी बंपर वेकैंसी आई है। हवलदार के लिए 3,603 खाली पदों को भरा जाएगा। जबकि, एमटीएस की वैकेंसी के संबंध में बाद में सूचित किया जाएगा।
इच्छुक आवेदकों को बता दें, कि एमटीएस और हवलदार (CBIC और CBN) दोनों पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन के योग्य होंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी ssc.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकता है। ज्ञात हो, कि ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 है। संबंधित परीक्षा के पेपर-1 का आयोजन जुलाई 2022 में होगा।
घोषित तारीख पर ही आया नोटिफिकेशन
कोरोना महामारी की वजह से देर हो चुकी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2021 को आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग ने एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2022 को पूर्व घोषित तिथि के अनुसार ही 22 मार्च यानी कल को जारी किया। एसएससी की ओर से एमटीएस परीक्षा अधिसूचना के अनुसार, इस बार केंद्रीय मंत्रालयों तथा विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के साथ-साथ सीबीआइसी और सीबीएन में हवलदार के पदों के लिए संयुक्त भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जानी है।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुरू
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एमटीएस परीक्षा (MTS Exam) के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करके अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। एसएससी ने एमटीएस परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की है।
परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि
हालांकि, इसके बाद अभ्यर्थी 2 मई 2022 तक परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान कर सकता है। ऑफलाइन मोड में शुल्क 4 मई 2022 तक जमा होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को चालान 3 मई 2022 तक जनरेट करना होगा। एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन 2022 सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन 5 से 9 मई 2022 तक कर सकेंगे।
एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2021 : योग्यता मानदंड
-SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
-उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-कुछ पदों के लिए उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग आदि के लिए केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है।
-विशेष जानकारी सहित अन्य विवरणों के लिए एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2021 देखें।
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण तिथि
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 22 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक
-ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02 मई 2022 (11 बजे रात तक)
-ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख 03 मई 2022 (रात 11 बजे तक)
-चालान के जरिये भुगतान की आखिरी तारीख 04 मई 2022
-आवेदन पत्र के सुधार और उसकी फीस भरने की तिथि 05 मई 2022 से 09 मई 2022 तक
-कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-I)- जुलाई, 2022
-पेपर- II- परीक्षा की तिथियां बाद में बताई जाएगी
आवेदन शुल्क
-सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
-एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।