UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस जल्द करने जा रही 40 हजार भर्तियां, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का ऐलान
UP Police Recruitment 2022: योगी सरकार ने यह ऐलान ऐसे समय पर किया है, जब आज ही PMO ने जानकारी दी है, कि Prime Minister Narendra Modi ने अगले डेढ़ सालों में करीब 10 लाख पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं।
UP Police Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar pradesh Police) में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए आज प्रदेश की योगी सरकार ने खुशखबरी दी है। बता दें कि, यूपी सरकार 40 हजार पुलिस पदों पर भर्ती करने जा रही है। लंबे समय बाद पुलिस विभाग में इतने बड़े पैमाने पर रिक्त पदों को भरा जा रहा है। ज्ञात हो कि, इसके लिए चयन बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने मंगलवार (14 जून) को ट्वीट कर ये जानकारी दी।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने कहा, कि उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही हजारों पदों पर भर्तियां होंगी। वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यूपी पुलिस में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड को मिला अधियाचन।'
PM मोदी ने 10 लाख पदों पर भर्ती के दिए निर्देश
गौरतलब है कि, यूपी की योगी सरकार ने यह ऐलान ऐसे समय पर किया है, जब आज ही यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अगले डेढ़ सालों में करीब 10 लाख पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं।
बेरोजगारी और नियुक्तियों को लेकर घिरी थी योगी सरकार
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रदेश की योगी सरकार पर बेरोजगारी तथा रुकी हुई नियुक्तियों को लेकर विपक्ष ने मुद्दा गरमाया था। ऐसे में जब योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने जा रही है, तब इस प्रयास को युवाओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।