UPPCL Recruitment 2021: UPPCL भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 59,500 रुपए तक

UPPCL Recruitment 2021: जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 113 पदों पर भर्ती की जाएगी।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-31 15:51 IST

 UPPCL भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (Social media)

UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL Notification) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPPCL के आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 4 दिसंबर तक फीस जमा कर सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 113 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 

  • असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 75 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर कंप्यूटर साइंस / आईटी के 24 पद शामिल हैं।
  • असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन के 14 पद 

इतनी होगी फीस

आवेदन करने के लिए जनरल , ओबीसी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, SC / ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

कैसे होगा चयन

असिस्टेंट इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, आगरा, बरेली, कानपुर और गाजियाबाद सहित अन्य कई शहरों में आयोजित किए जाने की संभावना है।उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 59,500 रुपए प्रति महीने मिलेगी। तक का वेतन दिया जाएगा।

ये होनी चाहिए डिग्री

  •  असिस्टेंट इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Tags:    

Similar News